Breaking

  बसंतपुर की खबरें :  जमीनी विवाद में मारपीट मामले में 7 नामजद

बसंतपुर की खबरें :  जमीनी विवाद में मारपीट मामले में 7 नामजद

०१
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, दवेन्‍द्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के बसन्तपुर थाना क्षेत्र के कुमकुमपुर गांव की एक महिला के साथ पट्टीदारों ने जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार की सुबह मारपीट की । मामले में पीड़ित महिला कुमकुमपुर के उमेश महतो की पत्नी मिन्ता देवी के बयान पर शनिवार को कांड संख्या 294/ 21 दर्ज की गई है । बयान में कहा गया है कि शुक्रवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर मेरे पट्टीदार जयनाथ महतो , बुधन महतो , राहुल कुमार समेत 7 लोग गाली-गलौज करते हुए लाठी – डंडा से मारने लगे , जिससे मेरा सर फट गया । बचाने आये मेरे देवर का भी सर फोड़ दिया व जान से मारने की धमकी भी दी । पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है

 

घायल स्वर्ण व्यवसायी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज , 6 अज्ञात अपराधी नामजद

श्रीनारद मीडिया, दवेन्‍द्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार)

बसन्तपुर पुरानी बाजार के स्वर्ण व्यवसायी मुंगालाल प्रसाद का बयान दर्ज करने शनिवार को पटना गई बसन्तपुर थाना की पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया है । घायल मुंगालाल प्रसाद के बयान पर शनिवार को बसन्तपुर थाना में कांड संख्या 290/ 21 दर्ज की गई है । बयान में कहा गया है कि शुक्रवार की शाम 6 बजे अपने पुत्र गोविंद राज व दुकान के स्टाफ के साथ दुकान पर बैठा था । तभी दो बाइक से आये 6 अज्ञात अपराधी हथियार लिए मेरे दुकान मे घुस गए । हथियार का भय दिखा स्टाफ को बाहर करते हुए मुझसे व मेरे पुत्र से लॉकर की चाभी मांगने लगे एवं कहा कि अपनी मर्जी से दुकान का सारा सामान निकाल कर दे दो , नही तो गोली मार देंगे । इसी बीच कुछ अपराधी बाहर काउंटर में रखे सामान को निकालने लगे । लॉकर की चाभी व सामान लूटने का विरोध करने पर वे लोग फायर करने लगे । बकझक व विरोध करने के दौरान मेरे पेट मे सटाकर गोली फायर कर दिया । उसके बाद लोगों की भीड़ होने लगी । जिससे सभी अपराधी काउंटर में रखे सामान को लेकर फायर करते हुए भाग निकले । उसके बाद परिजनों ने मुझे बसन्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद मुझे पटना रेफर कर दिया गया । पुलिस घटना के बाद से ही सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है ।
दया शकर 18, 7

यह भी पढ़े

बिहार के सीवान में शादी करने दूल्हे के घर बारात लेकर पहुंची दुल्हन, जानें इस अनोखी शादी के बारे में

Raghunathpur में देश के प्रतिष्ठित डॉ•लाल पैथ लैब्स”का कलेक्शन सेंटर का हुआ ग्राण्ड ओपेनिंग

देश में कमरतोड़ महंगाई और डीजल पेट्रोल के कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ राजद ने जताया विरोध

खाकी के अंदर  छुपी मां की ममता बाहर आई, विक्षिप्त महिला की गोद में पड़ी नवजात को महिला RPF ने पिलाया दूध

अयोध्या हनुमानगढ़ी ने पटना महावीर मंदिर पर किया अपना दावा

Leave a Reply

error: Content is protected !!