Breaking

बसंतपुर की खबरें :  यूरिया की किल्लत से, किसान परेशान 

बसंतपुर की खबरें :  यूरिया की किल्लत से, किसान परेशान
श्रीनारद मीडिया, देवेन्‍द्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बसन्तपुर में 6– 7 दिनों से यूरिया नही मिल रही है । सरकारी दुकानों पर 7 दिन पहले तक किसानों को आसानी से यूरिया मिल रही थी , लेकिन इधर 6 दिन से यूरिया नही मिल रही है ।

किसान इधर उधर भटक रहे है, लेकिन यूरिया नही मिल रही है । किसान रामप्रीत राय, राम पारस राय, अशोक सिंह आदि ने बताया कि यूरिया नही मिलने से काफी परेशानी होरही है ।

क्या कहते है अधिकारी——-

बसन्तपुर के कृषि पदादिकारी अजय ओझा अजेय ने बताया कि 5-6 दिनों से यूरिया का स्टॉक खत्म हो गया है । अगले एक दो रोज के बाद यूरिया अजाने की उम्मीद है ।

 

अलाव जलाने की मांग ।
श्रीनारद मीडिया, देवेन्‍द्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार):
कड़ाके की ठंड से जन जीवन पूरी तरफ प्रभावित हो चुका है । भाजपा मंडल अध्यक्ष रंजीत प्रसाद, राजद के देबीलाल शर्मा,
जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बैद्यनाथ प्रसाद ने जिला प्रसाशन से कपकपाती ठंडी को देखते हुए अलाव की ब्यवस्था कराने की मांग
की है । प्रत्येक साल पुरानी बाजार, थाना परिसर, गांधी आश्रम, सब्जी मंडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , शांति मोड़, डाक घर,निवन्धन कार्यालय के पास अलाव की ब्यवस्था की जाती है ताकि अनजाने वाले राहगीरों के अलावे गरीबो , ठेला वालो, रिक्सा वालो तथा अन्य लोगो को राहत मिल सके ।

यह भी पढ़े

ई-गवर्नेंस 2021 पर 24वांँ राष्ट्रीय सम्मेलन क्या है?

कड़ाके की ठंड पड़ते ही पांच स्‍थानों पर जलाए गये अलाव

भगवान राम के बाद लंदन से लौट रही हैं बकरी के सिर वाली योगिनी देवी.

काजा के माइनस 20 तापमान में आइस रिंक पर हाकी के साथ प्रतिभा दिखा रहीं महिला खिलाड़ी.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!