बसंतपुर की खबरें : अवकाश प्राप्त दो शिक्षको काे समारोह आयोजित कर दी गयी विदाई
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बसंतपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय के दो
शिक्षको सतीश चंद्र राय तथा डा महमद कौशर
आजम को अवकाश प्राप्ति के बाद शनिवार को
समारोह पूर्वक बिदाई दी गई । सबसे पहले प्राचार्य
विजय शंकर पाण्डेय, गौरव उपाध्याय, ब्रजेश कुमार
आदि शिक्षको ने पुष्प माला तथा शॉल देकर सम्मानित
किया ।
विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व
शिक्षक शिक्षाविद रामजी प्रसाद ने कहा कि इनके
कार्यकाल को पठन पाठन, अनुसाशन, और शिक्षा
में गुणवत्ता को लेकर याद किया जाएगा । प्राचार्य
श्री पांडेय ने कहा कि इन शिक्षको से विद्यालय के
छात्र छात्राओं के अतिरिक्त शिक्षको को भी बहुत
कुछ मिला ।
समारोह को संबोधित करानेवालो में पूर्व
प्राचार्य दिनेश्वर प्रसाद बर्मा , प्राचार्य श्रीमती उर्मिला,
बरीय शिक्षक मनीष मिश्रा, ललन सिंह, निर्देशक
लक्ष्मण सिंह ,उमेश कुमार, कमलेश कुमार ,
पुनितेश्वर कुमार,महमूद आलम, विजय कुमार,
आशिक नवाज, श्रीमती रीना सिंह, कुमारी
अमृता सिंह आदि सामिल थे । मंच संचालन
ब्रजेश कुमार ने की। अंत में सभी अतिथियों
के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्राचार्य श्री
पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन की ।
जनता दरबार में आधा दर्जन मामलों का निष्पादन
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
बसंतपुर थाना परिसर में शनिवार को जमीन संबंधित समस्याओं को लेकर अंचाधिकारी सुनील कुमार व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया।
इसमें मुख्य रूप से अंचल के कर्मी उपस्थित हुए। जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े आधा दर्जन आवेदन पूर्व से प्राप्त हुए थे उन मामलों को फरियादियों की फरियाद का निष्पादन जनता दरबार में किया गया। सीओ की अध्यक्षता में बारी-बारी से दोनों पक्ष को सुनने के उपरांत मामलों का निष्पादन किया गया।
इस दौरान अंचलाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के लोग जमीन संबंधित विवाद को लेकर पहुंचे थे। सभी फरियादियों को इसी प्रकार जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं का समाधान मिल बैठकर सुलझाना चाहिए। इससे समाज में आपसी सौहार्द बना रहता है।
यह भी पढ़े
विश्व निमोनिया दिवस के अवसर पर एएनएम स्कूल के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन
बाराबंकी की खबरें : गंभीर रूप से बीमार लवारिश बालिका का चाइल्ड लाइन ने अस्प्ताल में भर्ती कराया
अपराधी ने अब मांगी आभूषण व्यवसायी से रंगदारी, पुलिस के लिए चुनौती
राजू दानवीर ने हिलसा का किया एक दिवसीय दौरा