बसन्तपुर की खबरें : एंटीजन किट से 30 लोगो की जांच में पांच पोजेटिव पाये गये

बसन्तपुर की खबरें : एंटीजन किट से 30 लोगो की जांच में पांच पोजेटिव पाये गये

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,देवेन्‍द तिवारी,बसंतपुर, सीवान (बिहार):

बसन्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में
बुधवार को एंटीजन किट से 30 लोगो की जांच
की गई , जिसमे 5 पॉजिटिव केस पाया गया,
जो बसन्तपुर का 1 , नगौली का 1 , सिपाह
का 1 तथा भगवानपुर का 2 सामिल है ।
वही 113 लोगो को वैक्सीन का टिक्का लगाया
गया । वही आर टी पी सी आर से 30 लोगो
का सैम्पल लिया गया । मौके पर प्रभारी
ड़ॉ कुमार रबी रंजन, चंदन प्रसाद, सुसमा स्वराज,
बंदना कुमारीं, रूपा रानी, उमेश कुमार , संजय
कुमार आदि कार्यरत थे ।

 

संविदा पर बहाल स्वास्थ्यकर्मी आइसोलेट हुए

श्रीनारद मीडिया,देवेन्‍द तिवारी,बसंतपुर, सीवान (बिहार):

बसन्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिहार
राज्य स्वास्थ्य संबिदा कर्मचारी संघ के राज्य
स्तरीय संघ के संरक्षक सह बसन्तपुर के
स्वास्थ्य प्रवन्धक बीके सिंह ने बताया कि
स्वास्थ्य कर्मी 14 दिनों के लिय होम आइसोलेट
हो गए है । इसमे दवा वितरक, ब्लॉक सामुदायिक
उत्प्रेरक, ए एन एम, स्वास्थ्य प्रवन्धक आदि
शामिल है । एक प्रश्न के जवाब में प्रभारी चिकित्सा
पदाधिकारी ड़ॉ कुमार रबिरंजन ने बताया कि
स्वास्थ्य केंद्र में पहले से ही कर्मचारियों की कमी
है, और इनलोगो को आइसोलेट होने पर सेवा
प्रभावित हो रही है, फिर भी कार्य चल रहा है ।

यह भी पढ़े

लॉकडाउन का असर: अस्पतालों में कम होने लगी संक्रमितों की संख्या

कम कीमत मिलने पर सैकड़ों किलो टमाटर को ट्रैक्टर से रौंद डाला

जेल में ना तो पीने का शुद्ध पानी है और ना ही वॉशरूम, मच्छरों नेरातभर काटा , जेल में पप्पू यादव ने शुरू की भूख हड़ताल

Leave a Reply

error: Content is protected !!