बसंतपुर की खबरें : छात्राओं को बचाने में, बाइक चालक हुआ घायल, रेफर
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बसंतपुर एन एच 227ए पर छात्राओं को बचाने के क्रम में बाइक चालक गिर कर बाइक से बुरी तरह घायल हो गया । उसे बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक ईलाज के बाद सिवान रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि सारण जिले के सहाजीतपुर थाने के मालोपाली निवासी मुस्तकीम मियां का पुत्र एजाज अंसारी सोमवार को बसंतपुर आ रहा था। जब वह बसंतपुर एन एच 227ए पर
आदर्श मेडिकल स्टोर के सामने आया तो साइकिल से जारही स्कूल की छात्राओं को बचाने तथा तेज गति के कारण बाइक पलट गई , और चालक एजाज अंसारी बाइक से गिर कर बुरी तरह घायल हो गया।
उधर से गुजर रहे पूर्व जिला पार्षद अवध किशोर सिंह वहा पहुंच कर उठाया तथा रिक्सा पर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घायल के मोबाइल से फोन कर स्वजनों को बुलाया गया। काफी चोट और कान से ब्लड बहने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद सिवान रेफर कर दिया गया । इसकी सूचना थाना को दे दी गई है ।
बच्चो के विवाद में हुई मारपीट दो घायल
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसाव बीन टोलिया में सोमवार को दो पक्षों में शौच पास फेकने पर जम कर मारपीट हुई । इसमें स्व . जई राय के पुत्र बच्चा राय के सिर पर चोट के कारण जख्मीी हो गया है। वही दूसरे पक्ष के नंदजी राय के पुत्र घयाल्र राजेश कुमार ने बताया कि मैं बीमार हु, और मुझे मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया है । दोनो का इलाज बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है ।
यह भी पढ़े
फिज़ा में तो थे सिर्फ मुंशी जी!
सिधवलिया की खबरें : सरेया पहाड़ गांव से मारपीट मामले में लगन यादव गिरफ्तार
सहरसा जिला में मुखिया संघ का हुआ चुनाव, विनय कुमार यादव बने अध्यक्ष
बैठक में उठी कुम्हार जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग
ट्रेन में चढ़ी गर्भवती महिला, हुआ लेबर पेन, ट्रेन में गूंजी किलकारी.