बसंतपुर की खबरें ः चेतना सत्र में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ देवेन्द्र तिवारी‚ बसंतपुर (बिहार)
आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में शनिवार को चेतना सत्र में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में कुपोषण से होनेवाली परेशानियों तथा इसके समाधान के विषय में विशेष जानकारी दी गई । प्रश्नोत्तरी विधि से विभिन्न खाद्य पदार्थों में मौजूद पोषक तत्वों मसलन कार्बोहाइड्रेट , प्रोटीन, वसा , खनिज लवण और
विटामिन की भूमिका तथा उनके कमी से होनेवाले रोगों के बारे में बताया गया ।स्वास्थ्य शरीर के लिए आवश्यक कारक मसलन शुद्ध हवा, स्वच्छ जल, संतुलित आहार और व्यायाम की अनिवार्यता की समझ विकसित करने का प्रयास किया गया ।
इसमें हेडमास्टर बशिष्ट प्रसाद सतेंद्र कुमार सिंह, सनोज कुमार श्रीवस्ताव , सियाराम प्रसाद, अमित चंचल विजय विकास संजय राय मजहर हुसैन राजेश कुमार, मनोज कुमार, श्रीमती कैलाश पति ने बच्चो को जानकारी दी ।
बसंतपुर नगर पंचायत में परिसीमन के बाद 11 वार्डो का गठन ।
श्रीनारद मीडिया‚ देवेन्द्र तिवारी‚ बसंतपुर (बिहार)
परिसीमन के बाद बसंतपुर नगर पंचायत में 11 वार्डो का गठन हुआ है, जबकि पहले यहा 17 वार्ड थे । करही खुर्द में दो वार्ड गठित है वार्ड न. 1 और 2 ,
बसंतपुर में 5 वार्ड गठित है, वार्ड न. 3 , 4, 5, 6 और 7 , सिपाह में 3 वार्ड गठित है, वार्ड न. 8, 9 और 10 , वही नगौली में एकही वार्ड है वार्ड न. 11 गठित है । प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत का नक्शा तैयार कर प्रत्येक वार्ड का सीमांकन निर्धारित किया जाएगा ।
नशे में लरखराते युवक गिरफ्तार _ जेल ।
श्रीनारद मीडिया‚ देवेन्द्र तिवारी‚ बसंतपुर (बिहार)
बसंतपुर के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्रवार की रात गस्ति कर रहे थे , कि बसंतपुर प्रखंड के आगे बसंतपुर के बजरंगी प्रसाद का पुत्र बिपुल प्रसाद नशे में लरखराते हुए पाया गया।
उसकी जांच कराने पर अल्कोहल लेने की पुष्टि होने पर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया गया ।
यह भी पढ़े
पैतृक संपत्ति के कानूनी उत्तराधिकारी कौन?
आप अपने को पहचाने का मंत्र देने वाले शिक्षाविद् सूरज राम 12 वें पुण्यतिथि पर किए गए याद
हिंदू धर्म के उत्थान में स्वामी दयानन्द सरस्वती का महत्वपूर्ण योगदान रहा.