Breaking

 बसंतपुर  की खबरें :   धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

बसंतपुर  की खबरें :   धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):

बसंतपुर मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी
गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडात्तोलंन कर
झंडे की सलामी देने के बाद राष्ट्रगीत गाकर भारत
माता की जयकारा लगाया गया । सबसे पहले
प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रखंड प्रमुख
कन्हैया यादव , ई किसान भवन पर प्रगतिशील
युवा किसान अशोक सिंह, नगर पंचायत परिसर
में मुख्य पार्षद अमित कुमार , गांधी आश्रम में
संरक्षक डी एस तिवारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
में प्रभारी डा कुमार रविरंजन, बाई आर सी में बी
इ ओ बिजेंद्र प्रसाद, कस्तूरबा गांधी बालिका
विद्यालय में शिलांजलि परासर, उत्क्रमित मध्य
विद्यालय ब्लॉक कॉलोनी में वार्ड पार्षद बिरेश
राम, सी डी पी ओ कार्यालय में बीडीओ रज्जन
लाल निगम, आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय
में हेडमास्टर हृदयानंद सिंह, निबंधन कार्यालय
में रजिष्टार कौशल कुमार मधुकर, यमुना प्रोजेक्ट
बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्या
श्रीमती उर्मिला सिंह, उच्च माध्यमिक विद्यालय
में प्राचार्य विजय शकर पांडेय, समरदह उच्च
माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य राजू कुमार सिंह,
मिनर्वा पब्लिक स्कूल आवासीय में दिल्ली के
लाल किला जैसे भवन बनाया गया था , जिस पर
विद्यालय के सचिव हृदयानंद मिश्र ने झंडात्तोलन
किया । वही सुपर मिनर्वा पब्लिक स्कूल में
निर्देशक लक्ष्मण सिंह, बिकास सेंट्रल स्कूल में
निर्देशक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने झंडात्तोलंन किया ।वही
गोरियाकोठी में भाजपा कार्यालय पर विधायक
देवेश कांत सिंह, थाना परिसर में थानाध्यक्ष
रणधीर कुमार ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी
डा सुबोध कुमार, नारायण कर्मयोगी शताब्दी
गुरुकुल में सीओ अरुण कुमार सरोज, नारायण
महा विद्यालय में प्राचार्य परमिंदर रंजन सिंह,
नारायण कर्मयोगी उच्च विद्यालय में प्राचार्य

 

विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां की हुई पूजा ।
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):


बसंतपुर मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी
गुरुवार को बसंत पचमी के अवसर पर विद्या
की देवी मां सरस्वती की धूमधाम से पूजा अर्चना
की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रम्हस्थान , काली
मंदिर, बजरंग बली के मंदिरों के पास पंडालों
में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना,
सांस्कृतिक कार्य क्रम भी प्रस्तुत किए गए।
कही कही चौपालों में होली गीत भी गाए
गए। गणतंत्र दिवस तथा सरस्वती पूजा एकही
दिन होने से काफी चहल पहल देखी गई।
 

 

चौकीदार के बाइक में टक्कर से, चौकीदार
का हाथ टूटा । रेफर
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):

लकड़ी नवीगंज के चौकीदार के बाइक में
अनियंत्रित बाइक ने टक्कर मारी, चौकीदार
का हाथ टूटा । बताया जाता है कि लकड़ी
नानीगंज ओपी का चौकीदार शत्रुघ्न प्रसाद
सिंह शुक्रवार को बाइक से थाना का डाक
लेकर महाराजगंज जारहे थे। सिसई एन एच
227 ए पर पश्चिम से आ रही अनिंत्रित बाइक
ने टक्कर मार दी ,जिससे बाइक से गिरने कारण
चौकीदार के दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई।
सूचना पाने पर थाने से चौकीदार जाकर
घायल को लेकर बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र लाए, जहा प्राथमिक उपचार के बाद
रेफर कर दिया गया ।
 

सड़क हादसे में तीन घायल, एक रेफर
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):

बसंतपुर के रामपुर एन एच 331 पर गुरुवार
को संतुलन खोने से बाइक पर सवार तीन
लोग गिरने से घायल हो गए। घायलों में भगवानपुर
थाने के अरुआ निवासी ओमप्रकाश राम के पुत्र
अमित राम, भीखम राम के पुत्र भीम राम तथा भीम
राम की पुत्री सोनम कुमारी सामिल है। ग्रामीणों
ने तीनो को बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
पहुंचाया, जहा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर
चोट के कारण अमित राम को रेफर कर
दिया गया ।

स्कूटी से गिरकर ए एन एम घायल, रेफर ।
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):.

बसंतपुर के बसाव उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत
ए एन एम रीता कुमारी स्कूटी पर बैठकर
गुरुवार को बसाव ड्यूटी में जा रही थी,
कि सरेया श्रीकांत पक्की रोड पर बनी ठोकर
के कारण रीता कुमारी गिरकर घायल हो गई।
उसे बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया
गया, जहा प्राथमिक उपचार के बाद, बेहतर
इलाज के लिए सिवान रेफर कर दिया गया ।

यह भी पढ़े

लोधेश्वर महादेव की पावन धरती पर महादेवा महोत्सव  2 फरवरी से 8 फरवरी तक

 कर्पूरी जी गरीबों पिछड़ों के उद्धारक एवं राजनीतिक योद्धा थे

 गांव कस्बे टोले संस्थानों में आन बान शान से 74 वां गणतंत्र पर फहराया गया तिरंगा 

 कर्पूरी जी गरीबों पिछड़ों के उद्धारक एवं राजनीतिक योद्धा थे

छपरा-सोनपुर रेलखंड पर ट्रेन से गिरकर युवक की हो गई मौत 

भगवानपुर हाट की खबरें :  गणतंत्र दिवस के अवसर शान से फहराया गया झंडा

मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में समानता लाने का किया है

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!