बसंतपुर की खबरें ः गुरुगोष्ठी में दिया गया संख्त निर्देश
श्रीनारद मीडिया‚ देवेन्द्र तिवारी‚ बसन्तपुर‚ सीवान (बिहार)
बसन्तपुर बीआरसी में सोमवार को बीइओ
कुमार संजीव की अध्यक्षता में हुई बैठक में
प्रखंड साधनसेवी, संकुल समन्वयक तथा
प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया । बैठक में
बिद्यालय शिक्षा सामिति का चुनाव जल्द
कराने का निर्देश दिया गया । छात्र छात्राओं
के अभिभावकों को बिद्यालय में आमंत्रित
कर सचिव तथा सदस्यो का चुनाव कर शिक्षा
सामिति का गठन करना है । स्थानीय वार्ड
सदस्य इसका अध्यक्ष होता है । बिद्यालय
की भूमि का दाखिल खारिज कराने का आदेश
दिया गया ।पदस्थापन बिबरणी तैयार करने
की बात कही गयी । बरियता के आधार पर
बिद्यालय में प्रधानाध्यापक को प्रभार सौपी
जाय । मौके पर डॉ प्रदीप कुमार,ब्रज किशोर
प्रसाद, अमजद आलम, आनंद कुमार सिंह,
बशिष्ठ प्रसाद, सलीम अख्तर, कुमुंद सिन्हा,
कामेंद्र बैठा, राजा राम आदि मौजूद थे ।
कांड संख्या 314/21 का नामजद आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ देवेन्द्र तिवारी‚ बसन्तपुर‚ सीवान (बिहार)
रविवार की रात्रि नबिगज ओपी प्रभारी सूरज कुमार ने कांड संख्या 314/21 धारा 307 के नामजद अभियुक्त बीरेंद्र प्रसाद को उसके घर से गिरफ्तार कर सोमवार को मंडल कारा सिवान भेज दिया! बताया जाता है कि लकड़ी गांव निवासी दो पाटीदारों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई जिसमें जगदेव प्रसाद के पुत्र वीरेंद्र प्रसाद ने विपक्षी दल के एक युवक को चाकू से वार किया! घायल युवक के बयान पर वीरेंद्र को नामजद आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज की गई थी! प्राथमिकी दर्ज होने के बाद विरेंदर फरार चल रहा था!
यह भी पढ़े
एनएसईबी का उद्देश्य जमीनी स्तर से उच्च शिक्षा तक सभी के बीच खेलों को बढ़ावा देना- अनुराग ठाकुर.
रघुनाथपुर के पतार बाजार में पड़ोसी ने युवक के सीने में मारी गोली‚ पटना रेफर
डाकघर मे बिक रहा बोतलबंद गंगाजल, सड़कों पर लगाया बिक्री कैम्प