बसंतपुर की खबरें : शिक्षक नेता ने शिक्षको की समस्याये सुनी
श्रीनारद मीडिया‚ देवेन्द्र तिवारी‚ बसंतपुर‚ सीवान (बिहार)
सिवान जिला भारतीय जनता पार्टी के शिक्षक
प्रकोष्ठ के सह संयोजक दीनानाथ पांडेय ने
शुक्रवार को गोरेयाकोठी बिधान सभा क्षेत्र के
शिक्षको से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत
हुए ।वही उन्होंने कहा कि बिधान सभा सत्र
समाप्त होने पर गोरेयाकोठी के बिधायक देवेशकान्त
सिंह के सामने शिक्षको की समस्याओं को
रखा जाएगा ।राम मंदिर निर्माण में सहयोग के
लिय उन्होंने शिक्षको की सराहना की । मौके पर
राजेन्द्र ठाकुर, हृदयानंद सिंह , संतोष राय,
आत्मानंद दुबे आदि मौजूद थे ।
शिक्षक के निधन पर शोक ब्यक्त किया
श्रीनारद मीडिया‚ देवेन्द्र तिवारी‚ बसंतपुर‚ सीवान (बिहार)
बसंतपुर डाक बंगला परिसर में शुक्रवार को एक
शोक सभा आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता
सिवान जिला भारतीय जनता पार्टी के शिक्षक प्रकोष्ठ
के सह संयोजक दीनानाथ पांडेय ने की । दरौंदा के
फलपुर डिब्बी प्राथमिक बिद्यालय के शिक्षक
शिव शकर पंडित के असामयिक निधन पर उनकी
दिवंगत आत्मा की शांति के लिय 2 मिनट का मौन
रखकर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना ब्यक्त
की गई । मौके पर, संजय राम, रेयाज अंसारी,
बबिता कुमारीं, मीरा कुमारीं, मनोज कुमार,
बिजय प्रसाद आदि मौजूद थे ।
135 लोगो को वैक्सीन का टिक्का लगाया गया ।
श्रीनारद मीडिया‚ देवेन्द्र तिवारी‚ बसंतपुर‚ सीवान (बिहार)
बसन्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार
को जनप्रतिनिधियो तथा बुजुर्गो को कुल
135 लोगो को वैक्सीन का टिक्का लगाया
गया । स्वास्थ्य प्रवन्धक बीके सिंह ने बताया
कि आज कार्यक्रम बहुत देर तक चला ।
दया शकर
यह भी पढ़े
ब्रह्मपुत्र नदी पर बाँध बनाने के पीछे क्या है विस्तारवादी चीन का असल उद्देश्य
रंग जुलूस के प्रदर्शन के साथ चौथा राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव की शुरुआत
सीवान: रेपुरा में एक दिवसीय महाशिवरात्री महोत्सव धूमधाम से हुआ सम्पन्न
Raghunathpur में भापका माले ने कृषि कानून के विरोध में की सभा
पेट दर्द दूर करने के नाम पर तांत्रिक ने 2 बहनों से किया रेप, अब जेल में कटेंगे 40 साल
शिक्षक ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, उसी के खून से फर्श पर लिख दिया ये बात