बसंतपुर की खबरें : नगर पंचायत के पदाधिकारियों ने वार्डो में भ्रमण कर समस्याओं से हुए रूबरू
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के नवगठित गर पंचायत बसंतपुर के कार्यपालक पदाधिकारी अरबिंद
कुमार सिंह तथा प्रधान सहायक प्रत्यूष कुमार
गौतम बुधवार को बसन्तपुर नगर पंचायत के
कुल 17 वार्डो का भ्रमण किया । वही नागौली,
बसन्तपुर के कायस्थ टोली, महाराजगंज रोड,
सरेया रोड आदि जगहों को चिन्हित किया, जहा
जलजमाव होता है । वही बसन्तपुर मौलेशरी
से सेंट्रल बैंक के पास आने वाली सड़क पर
जल जमाव का अवलोकन कर मिट्टी भरवाने
की बात कही गयी । उसके बाद नगर पंचायत
में कार्यरत मजदूरों को जल्द से जल्द बैंक में
खाता खोलवाने को कहा, ताकि उनकी रकम
खाता में भेजी जा सके ।
महिला थाना हाजीपुर की पुलिस ने शेखपुरा से 3 लोगों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
महिला थाना हाजीपुर की पुलिस ने मंगलवार की देर रात लगभग 12 बजे के बाद बसंतपुर थाना के सहयोग से थानाक्षेत्र के शेखपुरा गांव में छापेमारी की । जहां पुलिस ने शेखपुरा के सदाकत हुसैन , मो. साहेब अली व फिरोज अली को गिरफ्तार कर लिया । महिला थाना हाजीपुर की पुलिस गिरफ्तार हुए तीन लोगों को साथ लेकर बुधवार की अहले सुबह 3. 15 बजे बसंतपुर से निकल गई । गिरफ्तारी के संबंध में बताया गया की महिला थाना हाजीपुर में दहेज प्रतिशोध अधिनयम के तहत दर्ज कांड संख्या 20/ 21 में गिरफ्तार हुए तीन लोग नामजद अभियुक्त थे । छापेमारी के दौरान बसंतपुर थाने के एसआई नंदकिशोर सिंह व अन्य पुलिस बल मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
सीवान डीएम ने की लकड़ी नबीगंज प्रखंड का किया औचक निरीक्षण
रघुनाथपुर बीडीओ सन्तोष कुमार मिश्रा की हुई विदाई
दरौली बीडीओ लालबाबू पासवान की हुई विदाई
रघुनाथपुर के पतार से देसी व विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल
बिहार आने वाली ट्रेनों में बम धमाके की फिराक में ISI, सभी स्टेशनों पर अलर्ट, बढ़ी चौकसी