बसंतपुर की खबरें : बेहोश युवक , रेफर
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर,सीवान (बिहार):
गोरेयाकोठी के करीमन मुशहर शुक्रवार
को देर शाम लहेजी स्टेट हाई वे 73 के
किनारे बेहोश पड़ा था । गश्ती से लौट
रही बसंतपुर पुलिस ने उसे सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया , जहा इलाज किया
गया। युवक के सर के पीछे गहरी चोट के
कारण उसे शनिवार को सिवान रेफर कर दिया गया ।
वह पैदल ही आ रहा था, समझा जाता हैकि
किसी बाहन ने धक्का मार दिया । और
चालक बाहन के साथ फरार हो गया होगा ।
स्तन पान अभियान का समापन
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर,सीवान (बिहार):
बसन्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा
बच्चो को स्तन पान कराना आवश्यक है,
तथा बच्चो को कई बीमारियों से छुटकारा
दिलाता है, यह अभियान 1 अगस्त से जारी
था, आज शनिवार को 7 दिन इसका
समापन होगया । प्रभारी डॉ कुमार रबी
रंजन ने बतायाकि आशा कार्यकर्ता, ए एनएम
तथा जी ए एनएम द्वारा घर घर जाकर
महिलाओ को स्तन पान के बारे में जागरूक
करते हुए इससे रोगों से लड़ने की क्षमता
के बारे में बताते हुए कहा गया नवजात
बच्चो के लिय मा का दूध ही अमृत के
समान है ।
दो किशोरियो को लापता होने की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर,सीवान (बिहार):
बसन्तपुर प्रखंड के एक गांव से 1 अगस्त को
दो किशोरियां बसन्तपुर खरीददारी करने
आयी थी । शाम तक घर नही पहुंची तो
पिता ने अन्य परिवार के सदस्यों के साथ
खोजबीन की , लेकिन कही पत्ता नही चला ।
उसके बाद पिता के बयान पर बसन्तपुर
कांड संख्या 337/ 21 दर्ज कराई गई है ।
यह भी पढ़े
बरैला चवर को जल जमाव से मुक्त कराने के लिए दर दर भटक रहे प्रतिनिधि
माध्यमिक विद्यालयों के खुलते ही परिसर हुआ गुलजार
अरंडा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां