भगवानपुर की खबरें :  एम डी एम में गड़बड़ी की शिकायत की जांच में पहुंची बी ई ओ  

 

भगवानपुर की खबरें :  एम डी एम में गड़बड़ी की शिकायत की जांच में पहुंची बी ई ओ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

एक भी बच्चा नहीं बता सका राष्ट्र कवि का नाम तथा एलिफेंट का स्पेलिंग

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

प्रखंड क्षेत्र के सहसरॉव पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सनवर्षा में शनिवार को बी ई ओ रीता कुमार ने पहुंच एम डी एम सहित विद्यालय में पठन पाठन कि जांच की । शुक्रवार को मीनू के अनुसार एमडीएम नहीं मिलने तथा शिक्षकों के द्वारा विद्यालय में पढ़ाई सही से नहीं कराने पर अभिभवकों ने विद्यालय पहुचकर विरोध प्रकट किया था। अभिभावकों एवं छात्रों ने भी घटिया एम डी एम देने की शिकायत की थी । जिस पर बी ई ओ ने संज्ञान में लेते हुए शनिवार को विद्यालय पहुच मामले की जांच की। बीईओ ने जांच के क्रम में मध्यान भोजन के संबंध में बच्चों से जानकारी ली तथा संचालित वर्ग कक्ष में पहुच कर बच्चों से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली।इसी क्रम में उन्होंने ने वर्ग सात मे हिंदी के संचालित कक्ष में बच्चों से राष्ट्रकवि का नाम बताने को कहा लेकिन किसी बच्चे ने राष्ट्रकवि का नाम नहीं बताया।इसके बाद उन्होंने ने बच्चों से पूछा कि पॉल्यूशन कितने प्रकार का होता है तो इसका भी जबाब बच्चे नहीं दे पाए। वर्ग छह में बच्चों से अंग्रेजी में एलिफेंट के एस्पेलिंग पूछा तो कोई बच्चा इसका जबाब नहीं दे पाया।बच्चों के जबाब नहीं देने से बीईओ ने नाराज होते हुए प्रभारी प्रधानध्यापिका रेखा उपाध्याय सहित अन्य शिक्षकों को फटकार लगाते हुए विद्यालय में पठन पाठन का महौल बनाने का निर्देश दिया तथा प्रत्येक शनिवार को अभिभावक गोष्ठी करने का भी निर्देश दिया। जांच में विद्यालय पहुंची बीईओ से मिलकर अभिभावकों ने एमडीएम का मीनू की सूची लगाने और शिक्षकों पर पढ़ाने के बजाय दिन भर मोबाइल से बात करते रहने की शिकायत की । बीईओ ने मीनू का सूची तत्काल लगवाने के सख्त हिदायत दिया तथा भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने की हिदायत दी ।

दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

समकालीन अभियान के तहत थाना क्षेत्र के सहसा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर शुक्रवार को दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वारंटी अलगू साह व उसका भाई देवनाथ साह है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में पीएसआई रजनी कुमारी ने शुक्रवार की रात छापेमारी कर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों वारंटियों को शनिवार को जेल भेज दिया गया।

 

मुख्यमंत्री संपर्क पथ के निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा ग्रामीणों ने किया जांच की मांग

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

प्रखंड के नगवा गांव में मुख्यमंत्री संपर्क पथ का निर्माण कराया गया है।जिसमे निर्माण में भारी पैमाने पर गड़बड़ी की बात सामने आई है । ग्रामीणों का आरोप है कि इस पथ के निर्माण में ठेकेदार द्वारा लगभग 50 मीटर सड़क को चार से पांच फीट चौड़ा ढलाई कराया गया है।जिससे आवागमन के काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । पूर्व विधायक हेमनारायण साह ने इस पथ का शिलान्यास किया था । इसी वर्ष फरवरी माह में सड़क का निर्माण कराया गया है।जिसमे गांव में लगभग 50 मीटर लंबी सड़क की ढलाई चार से पांच फीट चौड़ा कराया गया है। ग्रामीण लखपति सिंह,हरीश गुप्ता,कमरुद्दीन अंसारी,राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा सड़क की भूमि का सीमांकन नहीं कराया गया और इसी तरह से सड़क को आननफानन में चार से पांच फीट चौड़ा सड़क की ढलाई कर दिया गया है।जिससे उस स्थान से गुजरने में गाड़ियों की परेशानी हो रही है।इतना ही नहीं सड़क ढलाई के साथ ही कई स्थानों पर क्रेक कर गया है। सरकार से विभाग के वरीय अधिकारियों से सड़क निर्माण की जांच कराने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है ।
इस संबंध में सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग महाराजगंज संजय कुमार ने बताया की ग्रामीणों के शिकायत के जांच कराई जाएगी ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!