भगवानपुर हाट की खबरें : दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर खूनी संघर्ष 13 घायल,चार रेफर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मीरहाता गांव में बुधवार को दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना हो गई ।जिसमे दोनों पक्षों से 13 लोग घायल हो गए । घायलों चार को सदर अस्पताल सिवान रेफर किए गए है।जिसमे एक पक्ष से नियामुद्दीन,नेहा खातून,मोहमद वसीम, सहिस्ता खातून, रसीदा खातून,गुलिस्ता खातून शामिल है।
जबकि दूसरे पक्ष से मोहमद रेयाजुल,सैफ अली,गुलिस्ता खातून,सेराज,अनवरी खातून,महमूद, अरसद राज और पोलिस्ता खातून घायल हुई है। दोनों पक्षों के घायलों का इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भगवानपुर में उपचार के लिए लाया गया। गंभीर रूप से घायल महमूद , मोहमद वसीम,नियामुद्दी सहित चार को बेहतर उपचार के लिए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। समाचार प्रेषण तक थाने में प्राथमिकी की आवेदन नही दी गई है ?
दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर खूनी संघर्ष 13 घायल,चार रेफर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मीरहाता गांव में बुधवार को दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना हो गई ।जिसमे दोनों पक्षों से 13 लोग घायल हो गए । घायलों चार को सदर अस्पताल सिवान रेफर किए गए है।जिसमे एक पक्ष से नियामुद्दीन,नेहा खातून,मोहमद वसीम, सहिस्ता खातून, रसीदा खातून,गुलिस्ता खातून शामिल है।जबकि दूसरे पक्ष से मोहमद रेयाजुल,सैफ अली,गुलिस्ता खातून,सेराज,अनवरी खातून,महमूद, अरसद राज और पोलिस्ता खातून घायल हुई है। दोनों पक्षों के घायलों का इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भगवानपुर में उपचार के लिए लाया गया। गंभीर रूप से घायल महमूद , मोहमद वसीम,नियामुद्दी सहित चार को बेहतर उपचार के लिए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। समाचार प्रेषण तक थाने में प्राथमिकी की आवेदन नही दी गई है ?
खाना बनाने के दौरान महिला झुलसी सिवान रेफर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के खैरवा गांव में खाना बनाने के दौरान एक महिला झुलसकर घायल हो गई है।झुलसी महिला का उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।घायल महिला शैलेश पटेल की पत्नी पुतुल देवी है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है की महिला सुबह में खर पतवार से चूल्हा पर खाना बना रही थी।इसी दौरान महिला के कपड़ा में चिंगारी से आग लग गई।जिसमे महिला गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गई है।महिला के परिजनों ने आननफानन में उपचार के लिए बसंतपुर ले गए । जहा चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
यह भी पढ़े
सीवान में तेज रफ़्तार बाइक ने युवक को कुचला हुई मौत
पनियाडीह में दो दिवसीय राज्य स्तरीय निषाद मेला शुरू
सड़क दुर्घटना में सिमरिया थाना चौकीदार की मौत, क्षेत्र में शोक
भारत-मिस्र विश्व की सबसे पुरानी सभ्यता- PM मोदी