भगवानपुर हाट की खबरें – 22 अभ्यर्थियों ने किया पर्चा दाखिल

भगवानपुर हाट की खबरें – 22 अभ्यर्थियों ने किया पर्चा दाखिल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान ( बिहार):

 

दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के चुनाव के लिए नामांकन के प्रथम दिन शुक्रवार को कुल 22 अभ्यर्थियों ने अपना पर्चा दाखिल किया । आर ओ सह बीड़ी ओ डॉ कुंदन ने बताया कि बड़कागांव तथा भेड़वनीया में दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति का चुनाव होनाहाई । उन्होंने बताया कि नामांकन के प्रथम दिन बड़कागांव में अध्यक्ष पद के लिए 1 तथा सदस्य पद के लिए कुल 11 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया ।

वही भेड़वानीया में अध्यक्ष पद के लिए 1 तथा सदस्य के लिए 9 लोगों ने पर्चा दाखिल किया है । बड़कागांव में सदस्य के लिए सामान्य वर्ग से 6 , अनुसूचित जाति से दो । जिसमें एक महिला एवं एक पुरुष शामिल है । वही पिछड़ा वर्ग से एक पुरुष तथा अति पिछड़ा वर्ग से एक पुरुष तथा एक महिला ने नामांकन किया है ।

वहीं भेड़वनिया से एक अध्यक्ष के आलावा सदस्य पद के लिए सामान्य कोटि से 6 , पिछड़ा वर्ग से एक पुरुष तथा एक महिला तथा अनुसूचितजाति से एक महिला का नामांकन हुआ है ।

 

चार लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार , दो फरार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान ( बिहार):

थाना क्षेत्र के नगवा गांव से गुरुवार को ए एस आई शैलेश कुमार सिंह ने गुप्त सूचना पर एक घर
में छापेमारी कर चार लीटर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया । थानाध्यक्ष संजीव
कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर सारण जिले के जनता बाजार थानाक्षेत्र के सोभी पुर गांव
के राम बाबू चौधरी तथा कृष्णा चौधरी है । उन्होंने बताया कि पुलिस की छापेमारी की भनक लगते नगवां की महिला तस्कर संगीता देवी तथा बसंतपुर का सुनील कुमार भागने में सफल रहे ।
उन्होंने बताया चारो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्जकी गई है । वही गिरफ्तार दोनों तस्करों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया ।

 

पुत्र के आवेदन पर पिता के हत्या के आरोप में दो पर प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान ( बिहार):

थाना क्षेत्र चोरौली गांव में गुरुवार को भूमि विवाद में एक बुजुर्ग के साथ मारपीट करने से हुई मौत के मामले में मृतक के पुत्र के आवेदन पर दो लोगो के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि चोरौली गांव निवासी नंद किशोर उपाध्याय तथा लाल बाबू उपाध्याय द्वारा एक विवादित भूमि को ट्रैक्टर से जोताई कराई जा रही थी । इसी बीच मारपीट में मरे फुलेना उपाध्याय खेत जोतने से मना करने गए । जहां मारपीट हो गई ।

मारपीट में चोट आने के कारण फुलेना उपाध्याय ने खेत पर हो दम तोड दिया । उन्होंने बताया कि मृतक के पुत्र शोभा कांत उपाध्याय ने यह चर्चा करते हुए कहा है कि उक्त भूमि पर न्यायालय में मामला चल रहा है । उन्होंने अपने पिता की हत्या मारपीट कर कर देने का आरोप अपने ही पट्टीदार नंद किशोर उपाध्याय तथा लाल बाबू उपाध्याय पर लगाया है । पुलिस आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है । आरोपित घटना के बाद से फरार बताए जाते है । घटना के बाद गांव में तनाव की माहौल है ।

यह भी पढ़े

शराब पीकर टिकट काटने वाला बुकिंग क्लर्क गिरफ्तार

कांग्रेस के 9 प्रश्न झूठ का पुलिंदा हैं-भाजपा

मुजफ्फरपुर में बाइक एजेंसी पर केस दर्ज: फूल पेमेंट करने के बाद भी बाइक को फाइनेंस किया, जिला उपभोक्ता आयोग में केस दर्ज

PM@9:कांग्रेस ने सरकार के 9 साल पूरे होने पर 9 प्रश्न पूछे है,क्यों?

नए संसद भवन का उद्घाटन और तनाव!

सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक को लेकर कोई दस्तावेज नहीं-कांग्रेस

Leave a Reply

error: Content is protected !!