भगवानपुर हाट की खबरें : राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में आठ केंद्रों पर 230 छात्रों ने लिया भाग
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
नेशनल उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 के लिए प्रखंड के आठ विद्यालयों क्रमशः सहायता प्राप्त मध्य
विधायक माघर , मध्य विद्यालय ब्रह्मस्थान , मध्य विद्यालय चोरमा , प्राथमिक विद्यालय कौड़ियां इंदर राय का टोला , सार्थक पब्लिक स्कूल , एस एस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज भगवानपुर , एस भी एम पब्लिक स्कूल रामपुर तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवा टोला को केन्द्र बनाया गया था । जहां कुल 230 छात्र छात्राओं ने भाग लिया । इस लिखित परीक्षा में वर्ग 3 , 5 , 8 तथा 10 के छात्र छात्राओं ने भाग लिया । परीक्षा का जायजा बी ई ओ मो मोकिमु दीन
, बी आर पी डॉ सुमन कुमार सिंह , राजीव कुमार श्रीवास्तव ने किया ।
माराछी गांव से दो लीटर देशी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के माराछी गां व के भंटू राम के घर गुरुवार को ए एस आई आफताब आलम ने छापेमारी कर बिक्री के लिए रखे गए दो लीटर देशी शराब बरामद किया । छापेमारी की भनक
लगते ही धंधेबाज भंटू राम भागने में सफल रहा । इस मामले मे भंटू राम के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
मारपीट करने तथा जाति सूचक गाली गलौज करने की पांच पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
थाना क्षेत्र के चक्रवृद्धि निवासी श्री कांत शर्मा के आवेदन पर गुरुवार को रामपुर दर्जी टोला निवासी मुबारक अली , साजिद हुसैन , बाबू अली इम्तियाज अली तथा ब्रह्मस्थान निवासी सद्दाम हुसैन के खिलाफ मारपीट करने तथा जाति सूचक गाली गलौज करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि श्री शर्मा द्वारा दिए ग आवेदन में 9 लाख 80 हजार रुपया
जमीन बेचने के लिए ले लेने के बाद जमीन दूसरे के हाथों बेच देने तथा अग्रिम राशि 9 लाख 80
हजार रुपया हड़पने के नियत से पूछताछ करने पर मारपीट करने तथा जाति सूचक गाली गलौज
करने की शिकायत की थी । उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच की जा रही है । वहीं श्री कांत शर्मा ने बताया कि जमीन का कीमत तय हो जाने के बाद अग्रिम राशि बतौर कागजात दिया गया है ।
यह भी पढ़े
बोलेरो के चपेट में आने से किशोर की मौत
मौसम विभाग का अलर्ट,पांच दिनों तक भारी बारिश होगी.
प्रधानमंत्री ने आरबीआई की दो अभिनव ग्राहक केंद्रित पहलों की शुरुआत की.
क्यों मचा है बवाल,सलमान खुर्शीद की पुस्तक ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ पर.
दो राज्यों में बंटा हुआ है रेलवे प्लेटफार्म और 4 भाषाओं में यात्रियों को मिलती है सूचना.