भगवानपुर हाट की खबरें :   चौथे दिन 487 अभ्यर्थियों ने  किया नामांकन

भगवानपुर हाट की खबरें :   चौथे दिन 487 अभ्यर्थियों ने  किया नामांकन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार):


सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड में नौवे चरण में होने वाले चुनाव के लिए बुधवार को चौथे दिन अभ्यर्थियों ने अपना पर्चा दाखिल किया । आर ओ सह बी डी ओ डॉ कुंदन ने बताया कि मुखिया पद के लिए 34 सरपंच पद के लिए 29 वार्ड सदस्य पद के लिए 266 पंच पद के लिए 124 तथा पंचायत समिति पद के लिए 34अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया । मुखिया पद के लिए बिठु ना पंचायत से रीना देवी ने पर्चा भरा ।

 

चवर में नहाने गए बालक की डूबने से मौत,गांव में मातम

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार):
भगवानपुर हाट  थाना क्षेत्र के डेहरी गांव के एक बालक का पानी में डूबने से मौत हो गई।मृत बालक गांव के लालदेव महतो का 12 वर्षीय पुत्र भोला महतो है।घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि युवक अपने साथियों के साथ बसहरा चवर के पानी में नहाने के लिए गया था। जहां अधिक पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई ।अधिक पानी में डूबते देख साथ में गए साथियों ने हल्ला करना शुरू किया । बच्चो के हल्ला सुन आसपास के लोग चवर में पहुच युवक को पानी से निकाल आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी भगवानपुर हाट में लेकर पहुचे।जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत होने की सूचना मिलते ही परिजन रोने बिलखते रहे । गांव में मातम छा गया । मृत बालक के पिता लालदेव महतो व माता बबिता देवी चीत्कार भर रोने बिलखने लगे ।मृत बालक दो भाई में सबसे बड़ा भाई था।जबकि छोटा भाई गुलुठ महतो है।मृत बालक के पिता गांव में रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार का परवरिश करते है।जिसे देख उपस्थित लोगों के आँख नम हो गए।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सीएचसी पहुच पंचनामा बनाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिवान भेज दिया। अस्पताल
में पहुंचे भाजपा जिला मंत्री सह सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय सहित अन्य ग्रामीणों ने परिजनों को सांत्वना दी ।

 

 

 

चोरौली में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार):
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिवान के आदेशानुसार प्रखण्ड भीखम पुर पंचायत के पंचायत भवन चोरौली में बुधवार को आयोजित की गई । शिविर में विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बिहार पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना 2014 पर उपस्थित लोगों को कानूनी सलाह दिया गया । पैनल अधिवक्ता परशुराम सिंह , पी एल वी राम दर्शन पडित , फुलेना उपाध्याय , अनमोल कुमार , महावीर प्रसाद , वशिष्ठ उपाध्याय , जीतेश कुमार उपाध्याय आदि उपस्थित थे ।

 

पांचवा महाभियान में प्रखंड के चालीस केन्द्रों पर लगाए जाएंगे कोरोना के टीके
आठ हजार टीकाकरण का है लक्ष्य निर्धारित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार):
कोरोना टीकाकरण के पांचवें महाभियान में गुरुवार को प्रखंड के चालीस केन्द्रों पर टीके लगाए जाएंगे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि इस महा अभियान में आठ हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में दो-दो टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। इसके लिए सामुदायिक भवन सोन्धानी, आदित्य गेस्ट हाउस मीरा टोला सोन्धानी, स्वास्थ्य उपकेन्द्र ब्रह्मस्थान, पंचायत भवन चोरौली, पंचायत भवन बनसोहीं, पैक्स गोदाम हसनपुरा, आंगनबाड़ी केन्द्र रतौली, पंचायत सरकार भवन महम्मदा, स्वास्थ्य उपकेन्द्र मिरजुमला, पंचायत भवन सकरी सहित चालीस केन्द्रों पर कोरोना का टीका दिया जाएगा। वहीं सरकार के निर्देश पर मुख्यालय के मोती मार्केट में 9 से 9 तक टीकाकरण केन्द्र भी चलाया जा रहा है। इसके अलावे दो  मोबाइल टीम भी भ्रमणशील रहेगा।

यह भी पढ़े

महिलाओं को 50 प्रतिशत टिकट क्यों नहीं दे सकते राजनीति दल?

35 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार.

बीच पर चिल करती दिखीं दिशा पटानी.

मशरक की खबरें ः  सड़क दुघर्टना में घायल अज्ञात घायल युवक की हुई पहचान,परिजनों ने थानाध्यक्ष को दिया धन्यवाद

Leave a Reply

error: Content is protected !!