भगवानपुर हाट की खबरें : बाइक से धक्का लगाने से एक सात वर्षीय लड़की की मौत घटना स्थल पर ही हो गई
चालक फरार , सवार सहित तीन को परिजनों ने बनाया बंधक
पुलिस ने बंधक बनाए गए तीनो को छुड़ा ले गई थाना
श्रीारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र में शुक्रवार के शाम हिलसर गांव के समीप एन एच 331 पर बाइक के धक्का लगाने से एक सात वर्षीय लड़की की मौत घटना स्थल पर हो गई । मृत लडकी हिलसर निवासी राज किशोर पंडित की सात वर्षीय पुत्री स्नेहा कुमारी बताई जाती है । पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्मार्टम हेतु सदर अस्पताल सिवान देर रात भेज दिया ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार दो युवक भगवानपुर की ओर से मलमलिया की ओर जा रहे थे । उसी समय स्नेहा कुमारी अपने छोटे भाई सुमित कुमार के साथ सड़क पार कर रही थी । बाइक चालक के नियंत्रण खराब हो जाने से धक्का लग गया । जिसे स्नेहा की मौत चोट लगने से घटना स्थल पर ही हो गई । वही उसका चार वर्षीय भाई बाल बाल बच गया ।
घटना के बाद बाइक चालक बाइक छोड़ फरार हो गया जबकि उसपर सवार युवक बसंतपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी राहुल कुमार को ग्रामीणों ने पकड़ लिया ।इसी बीच पीछे से आटो से आ रहे पकड़े गए युवक के पिता जगलाल प्रसाद ,माता प्रभा देवी तथा छोटा भाई भोलू प्रसाद भी घटना स्थल पर पहुंच गए । ग्रामीणों ने तीनो को बंधक बना लिया तथा मृत लडकी के घर में बंद कर दिया । घटना की सूचना मिलने
पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार , ए एस आई सुजीत पासवान मृतिका के घर पहुंच बंधक बनाए गए तीनो लोगो को छुड़ा पुलिस हिरासत में ले लिया तथा शव को कब्जे में ले पोस्मार्टम में सदर अस्पताल सिवान भेज दिया । पुलिस हिरासत में लिए गए जगलाल प्रसाद ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ अपने बड़े पुत्र राहुल कुमार के शादी के लिए लडकी देखने भगवानपुर में आए हुए थे ।
लडकी वाले जनता बाजार थाना क्षेत्र के खरौनी के रहने वाले है । लडकी देखने का रस्म भगवानपुर एक मंदिर में पूरा होने के बाद वापस घर जा रहे थे । उन्होंने बताया जिस बाइक से घटना हुई ।
घटना के बाद परिवार में मातमी सन्नाटा फैला हुआ है । मृत लडकी की माता संगीता देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । वही घटना की सूचना सूचना पर दूसरे दिन भी शुभचिंतकों का आना जाना लगा हुआ है ।
यह भी पढ़े
संविधान के मूल्यों के प्रति श्रद्धा सीवान में बहाते रहेगी विकास की बयार !
बिहार में रोहतास के पांच एसआई निलंबित, भोजपुर के 14 सीओ तलब,क्यों?
महिलाओं के शरीर पर मौजूद तिलों का बड़ा महत्व है,कैसे?
नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के अभिभाषण का हुआ सीधा प्रसारण
Raghunathpur: नशा मुक्ति को ले जीविका दीदियों में निकाली जागरूकता रैली