भगवानपुर हाट की खबरें : 195 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
पुलिस शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए चला रही अभियान के तहत गुरुवार को प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर रवि कुमार ने दलबल के साथ थाना क्षेत्र के बनकट गांव में छापेमारी कर एक घर से 195 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है।छापेमारी के दौरान पुलिस एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफल रही ।
जबकि दूसरा पुलिस को चकमा देकर भागने सफल रहा।थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की गुप्त सूचना पर गुरुवार को प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर रवि कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल बनकट गांव के अर्जुन राय के घर छापेमारी की।छापेमारी की भनक लगते ही अर्जुन राय घर से पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा जबकि उसका पुत्र संटू राय को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया ।
छापेमारी के दौरान 8 पीएम फ्रूटी 180 एमएल का 748 पीस और मैक डेवल का 180 एम एल का 336 पीस बरामद किया।जिसका कुल वजन 195 लीटर होता है।उन्होंने बताया की पुलिस को सूचना मिली की बनकट के शराब तस्कर अर्जुन राय के घर शराब का बड़ा खेप पहुंचा है। जिसको होली के अवसर पर बिक्री की जाएगी।
उन्होंने बताया की सूचना के आधार पर खबर की पुष्टि करने के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और शराब सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार तस्कर को शुक्रवार को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया। अर्जुन राय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति की नहीं हुई शिनाख्त
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के हिलसर हनुमान मंदिर के समीप एनएच 331 पर बुधवार की रात में अज्ञात वाहन के धक्का लगने से एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई थी।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया था।पोस्टमार्टम के बाद मृत व्यक्ति की पहचान नहीं होने के कारण पुलिस शव को सिवान सदर अस्पताल के शीत गृह में सुरक्षित रखा दिया है।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की पुलिस नियमानुसार अज्ञात शव को घटना के 72 घंटे तक पहचान के लिए सुरक्षित रखा जाता है।इस बीच में अगर उक्त शव का कोई वारिस आता है तो पहचान देने पर शव उसे सुपुर्द कर दी जाएगी,अन्यथा 72 घंटे बाद पुलिस शव का अंतिम संस्कार कर देती है।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : सात दिवसीय श्रीगणेश महायज्ञ के लिए निकलेगी कलश यात्रा
सिसवन की खबरें : चैनपुर मुबारकपुर में शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ
करपलिया के अरविंद तिवारी को अपराधियों ने मारी गोली
ट्रक और बाइक की टक्कर में एक की मौत,एक अन्य घायल
क्या हम सबकी सोशल मीडिया प्रोफाइल बन चुकी हैं?