भगवानपुर हाट की खबरें ः   बलहा एराजी गांव का एक किशोर हाई वोल्टेज बिजली के संपर्क में आने से झुलसा

भगवानपुर हाट की खबरें ः   बलहा एराजी गांव का एक किशोर हाई वोल्टेज बिजली के संपर्क में आने से झुलसा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

गंभीर स्थित में एक निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚  भगवानपुर हाट ( सिवान):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट  क्षेत्र के बलहा एराजी गांव का एक 12 वर्षीय किशोर हाई वोल्टेज बिजली के टूटे तार के चपेट में रविवार को आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गया है । झुलसा किशोर सहसा गांव निवासी हरेराम यादव का 12 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार बताया जाता है । घटना उस समय की है जब उक्त बालक अपनी गाय चराने गांव के ही डोरी चंवर में गया हुआ था । जहां पहले से 11 हजार वोल्टेज का तार टूट कर गिरा पड़ा था । जिसके संपर्क में आ जाने से वह झुलस गया । घटना के बाद चंवर में गाय , भैंस चार रहे दूसरे लोगो ने हल्ला किया । तब ग्रामीणों के साथ परिजन
घटना स्थल पर पहुंच एंबुलेंस के माध्यम से प्रखंड मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में उपचार हेतु पहुंचाया । जहां उसका गहन उपचार किया जा रहा है । घटना के बाद पूर्व मुखिया हरेश सिंह
ने अस्पताल में बताया कि इस तरह की हो रही घटना बिजली विभाग की लापरवाही का कारण है । उन्होंने बताया कि बिजली विभाग चंवर होते हुए तार खीच दूसरे स्थान तक तो बिजली आपूर्ति जरूर कर दी लेकिन विभाग कभी भी चंवर से होकर गुजर रही तारो का निगरानी नही करता ।

 

भाजपा के जिला मंत्री व मंडल अध्यक्षों का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚  भगवानपुर हाट ( सिवान):

भगवानपुर पूर्वी मंडल के सोंधानी गांव में रविवार को भाजयुमो मंडल अध्यक्ष प्रभात कुमार उर्फ चंदन सिंह के अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी एवं भाजयुमो की बैठक आयोजित कर सिवान जिले भाजपा के दोबारा मंत्री मनोनित किए गए अवधेश कुमार पांडेय एवं भगवानपुर पूर्वी मंडल के अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय तथा पश्चिम मंडल के अध्यक्ष गिरीश देव सिंह को भी दूसरी बार मनोनित किए जाने पर स्वागत किया गया । इस अवसर पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के 100 वॉ एपिसोड सुनने की तैयारी हेतु एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में प्रत्येक शक्ति केंद्र का प्रभारी नियुक्त किया गया । पार्टी के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र के 100 बूथों पर 100 कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम सुनने का पार्टी का जो निर्देश है उसके अनुपालन हेतु तैयारी पर चर्चा गई । बैठक में जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय , पूर्वी मंडल के अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय , पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष गिरीश देव सिंह , अमिताभ कुमार सिंह , वीरेंद्र सिंह , दारा सिंह , देवानंद राम , त्रिलोकी श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे ।

 

नारी मुक्ति दाता के रूप में मनाया बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚  भगवानपुर हाट ( सिवान):

प्रखंड क्षेत्र कोइरगावा गांव में महिलाओं ने बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर 132 वीं जयंती को नारी मुक्ति दाता के रूप में मनाया गया।इस मौके पर महिलाओं और युवतियों ने बाबा साहेब के द्वारा महिलाओं के विकास के लिए किए गए कार्यों को याद किया।जिसमे महिलाओ के मताधिकार,संपति का अधिकार,मातृत्व अवकाश सहित अन्य कार्य किए है।नेहा कुमारी ने कहा की बाबा साहब ने संविधान में लिखा है की किसी महिला को सिर्फ महिला होने के कारण से किसी अवसर से वंचित नहीं रखा जाएगा और ना ही उसके साथ लिंग के आधार पर कोई भेदभाव किया जा सकता है।संजू कुमारी ने कहा की भारतीय संविधान के निर्माण के वक्त भी बाबा साहब ने महिलाओं के कल्याण से जुड़े कई प्रस्ताव रखे थे। इसके अलावा महिलाओं की खरीद-फरोख्त और शोषण के विरुद्ध भी बाबा साहब ने कानूनी प्रावधान किए। साथ ही बाबा साहब ने संविधान में महिलाओं और बच्चों के लिए राज्यों को विशेष कदम उठाने की इजाजत भी दी।वही धार्मिक ग्रंथों महिलाओ को दोयम दर्जे का दर्जा दिया गया है।इसी आधार पर महिलाओं के मुक्ति दाता रूप में बाबा साहेब को याद किया गया।इस मौके पर श्रीमती इंदु कुमारी,सरिता देवी,अंजली कुमारी,प्रीति माही,अंकिता कुमारी,पलक कुमारी,नंदनी कुमारी,अमिता कुमारी,खुशबू कुमारी आदि उपस्थित थीं ।

लोहार जाति के लोग जाति आधारित गणना का विरोध में 25 को बी डी ओ को देंगे ज्ञापन

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚  भगवानपुर हाट ( सिवान):


जाति आधारित गणना के लिए जारी किए गए सूची में लोहार जाति के लिए कोड का आवंटन नहीं किए जाने के खिलाफ लोहार जाति के लोगो द्वारा 25 अप्रैल को बी डी ओ भगवानपुर को ज्ञापन दिया जाएगा । इसको सफल बनाने के लिए गांव गांव पहुंच लोहार जाति के नेताओं द्वारा लोगो को जागरूक किया जा रहा है । लोहार जाति के नेता अशोक शर्मा एवं संत नागमणी ने रविवार को बताया कि किसी भी जाति का सत्यापन भूमि दस्तावेज (खतियान) के द्वारा किया जाता है। बिहार राज्य में लोहार समाज के लोगों के खतियान में जाति का नाम लोहार दर्ज है। सरकार के द्वारा जाति आधारित गणना के लिए जारी किए गए सूची में लोहार जाति के लिए कोड आवंटन नहीं किया गया है। इस विषय को सामान्य प्रशासन विभाग पटना में आवेदन देकर अवगत कराया जा चुका है, फिर भी सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा लोहार समुदाय के लिए अलग से कोड जारी नहीं किया जाना अन्याय पूर्ण है। उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा जारी कोड संख्या 13 पर कमार (लोहार, कर्मकार) दर्ज है। लोहार जाति का कमार जाति से किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं है। ऐसे में लोहार को कमार के उपजाति में गणना कराया जाना पूर्ण रूप से गलत और अन्याय पूर्ण है।

यह भी पढ़े

बाबू वीर कुंवर सिंह भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के महानायक शौर्य एवं बीरता के प्रतीक थे 

मशरक तख्त टोला गांव आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख

बीडीओ ने क्षेत्र भ्रमण कर जाति जनगणना का किया निरीक्षण

ताड़ के पेड़ से गिरकर वृद्ध की मौत

बीडीओ ने क्षेत्र भ्रमण कर जाति जनगणना का किया निरीक्षण

Leave a Reply

error: Content is protected !!