भगवानपुर हाट की खबरें : तमिलनाडु से साइकिल यात्रा पर निकला युवक पहुंचा भगवानपुर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट सीवान (बिहार):
तमिलनाडु के कन्याकुमारी से ग्रीन इंडिया मूवमेंट जन जागरण अभियान के तहत एक युवक अपनी साहसी कदम उठाते हुए देश के सभी राज्य के भ्रमण पर साइकिल से निकला है । यह युवक उतर प्रदेश के इटावा के चकर नगर का रहने वाला विष्णु सिंह का पुत्र रॉबिन सिंह है ।
पर्यावरण के संरक्षण के लिए देश के सभी राज्यों में अलख जगाने निकला युवक ने बताया कि वह 6 अक्तूबर 022 को तमिलनाडु से चलकर केरल , कर्नाटक , आंध्र प्रदेश , उड़ीसा , झारखंड , पश्चिम बंगाल , असम , मेघालय , त्रिपुरा , मिजोरम होते हुए बिहार के विभिन्न जिलों का भ्रमण करते 152 वें दिन भगवानपुर शनिवार के सुबह में पहुंचा था ।
उन्होंने बताया की अब तक वह 14 हजार किलो मीटर की दूरी तय कर चुका है । हर जगह सहयोग मिल रहा है । प्रशासन एवं आम लोग उनका ख्याल रख रहे है ।
प्रखंड में बिहार जाति आधारित गणना का शुरू
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट सीवान (बिहार):
भगवानपुर हाट प्रखंड में बिहार जाति आधारित गणना के लिए शनिवार से सूचना एकत्र किया जाने लगा है। प्रगणक घर-घर जाकर परिवार के लोगों से निर्धारित प्रपत्र में सूचना एकत्र करने में जुट गए हैं। प्रखंड में कुल 54548 परिवार हैं। एक प्रपत्र में परिवार के पन्द्रह सदस्यों की विवरणी दर्ज की जा सकती है। लेकिन प्रखंड में कई ऐसे परिवार हैं, जिनमें सदस्यों की संख्या पन्द्रह से अधिक है। इनके लिए अतिरिक्त प्रपत्र की जरूरत है। प्रखंड में 15 से 30 सदस्यों की संख्या वाले 700, 30 से 45 तक सदस्यों वाले 22 तथा 45 से अधिक सदस्यों वाला एक परिवार है। गणना कार्य में 534 प्रगणक, 534 गणना सहायक, जिसमें आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी व आशा कार्यकर्ता हैं तथा 89 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। गणना के लिए प्रखंड में अभीतक तक मात्र दो हजार प्रपत्र हीं जिला से उपलब्ध कराया गया है।
महिला के हत्या का तीसरा आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट सीवान (बिहार):
भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बड़कागांव शेख टोली में गुरुवार के शाम एक महिला के हत्या का तीसरा आरोपी
गोलू शेख पुलिस के गिरफ्त से बाहर बताया जाता है । उसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार
छापेमारी में जुटी है लेकिन वह घटना के तीसरे दिन भी पकड़ा नही जा सका है । इस घटना में बेटी आई घर आई छपरा नगर थाना क्षेत्र के दहियावां दरगाह की हुस्ना खातून की हत्या उसकी बेटी की गोतनी संजीदा बेगम अपनी बहन शबनम खातून एवं गोलू शेख के सहयोग से कर घर में छुपा दिया था । घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार दलबल के साथ घटना स्थल
पर पहुंच शव को कब्जे में ले हत्या के दो आरोपी संजीदा बेगम तथा उसकी बहन शबनम खातून
को महिला पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है ।
शराबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट सीवान (बिहार):
थाना क्षेत्र के सारी पट्टी गांव के एक युवक को शुक्रवार के मध्य रात्रि के बाद सूचना के आधार
पर पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार शराबी
अमित कुमार उपाध्याय बताया जाता है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराबी
का जांच कराया गया । शराब पीने के पुष्टि होने पर शनिवार को न्यायालय में भेज दिया गया ।
नाबालिक लडकी के साथ छेड़खानी के आरोप में युवक को भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट सीवान (बिहार):
भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के एक नाबालिक लडकी के साथ बुरी नियत से छेड़खानी करने
के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी युवक रितेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इस मामले में पीड़िता लडकी ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही रितेश कुमार पर उसके साथ बुरी नियत से अकेला देख छेड़खानी करने का आरोप लगाई थी । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पीड़िता ने अपने आवेदन में कहा है कि वह गुरुवार के शाम शौच के लिए घर से बाहर जा रही थी कि रास्ते में अकेला देख रितेश कुमार ने उसके साथ छेड़खानी करना शुरू कर दिया । वह किसी तरह से सुरक्षित अपने घर पहुंची । इस मामले पुलिस त्वरित करवाई करते हुए आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया ।
यह भी पढ़े
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ महाराज अंचल ईकाई की हुई बैठक
फाइलेरिया मुक्त भारत अभियान को मजबूती दे रहे हैं परमेश्वर
साहित्यकार के निधन पर सीवान के साहित्यकारों ने जताया शोक
शराब के पिकअप पीछा करने गयी पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला
डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम सीवान को मिला राष्ट्रीय सम्मान