भगवानपुर हाट की खबरें – फरार शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

भगवानपुर हाट की खबरें – फरार शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚  भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के चोरौली गांव के अशोक राम को मंगलवार के रात ए एस आई शशि भूषण कुमार
ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया तथा बुधवार को जेल भेज दिया । थानाध्यक्ष पंकज कुमार
ने बताया कि अशोक राम के घर से जुलाई माह में छापेमारी में शराब बरामद की गई । अशोक
राम भागने में सफल रहा था । उसी समय से वह फरार चल रहा था ।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

 

 

सड़क काट आवागमन बाधित करने की शिकायत बी डी ओ से की
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚  भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार)
प्रखंड के बड़कागांव पंचायत के ग्राम बड़कागांव में दक्षिण टोला को मस्जिद टोला को जोड़ने
वाली बड़कागांव हुलेसरा पथ को कुछ लोगो द्वारा बेवजह काट कर आवागमन बाधित करने की
शिकायत ग्रामीण चंदन कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को बी डी ओ को आवेदन देकर किया है ।
उन्होंने कहा है की उक्त सड़क के निर्माण पर सरकार की राशि खर्च हुई है । वह एक मात्र सड़क
है जो बड़कागांव को हुलेसरा से जोड़ता है । उन्होंने कहा इस सड़क को काट देने से आवागमन
की समस्या उत्पन्न हो गई है । बी डी ओ डॉ कुंदन ने सड़क काटने तथा आवागमन बाधित करने
को एक अपराध मानते हुए आवेदन को थाना में अग्रसारित कर दिया । बी डी ओ के माध्यम
से मिले आवेदन के आधार पर ए एस आई सुजीत पासवान ने स्थल का जांच किया है ।

 

भगवानपुर हाट क्षेत्र में मतदाता को मिलेगा तीन जिला पार्षद चुनने का मौका
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚  भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार)
भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में तीन जिला परिषद का निर्वाचन क्षेत्र है । जिसमे प्रादेशिक निर्वाचन
क्षेत्र संख्या 39 ,40 तथा 41 शामिल है । क्षेत्र संख्या 39 तथा 40 सामान्य कोटि में है ।जबकि
क्षेत्र संख्या 41 सामान्य महिला कोटि के लिए आरक्षित है । 20 पंचायत वाले इस प्रखंड में
क्षेत्र संख्या 39 में सराय पड़ौली , महमदा , खेढवा , बनसोही , बड़कागांव , बिठुं ना तथा मोरा
खास पंचायत के 55, 015 मतदाता मतदान करेंगे । क्षेत्र संख्या 40 में कौड़ियां , भीखम पुर , ब्रह्मस्थान,
सहस राव , बलहा एराजी , शंकरपुर तथा मिरजूमला पंचायत के 54 , 228 वोटर अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेगे ।वहीं क्षेत्र संख्या 41 में
सों धानी , महमदपुर , गोपालपुर , उतरी साघर सुल्तानपुर , दक्षिणी साघर सुल्तानपुर तथा बिलासपुर पंचायत के 47 , 308 मतदाता ई वी एम दबा मतदान करेंगे ।

 

यह भी पढ़े

धनकुबेर अधिकारी के घर विजिलेंस का रेड.

बदमाशों ने पुलिस चौकी पर हमला कर किया चौकी इंचार्ज को घायल

गोपालगंज में निगरानी टीम ने राजस्वकर्मी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

गैस एजेंसी के मैनेजर को अपराधियों ने मारी गोली, लाखों रुपये लूटे.

Leave a Reply

error: Content is protected !!