भगवानपुर हाट की खबरें :   रंगदारी नही देने पर किराना दुकान में आग लगने का लगाया आरोप

भगवानपुर हाट की खबरें :   रंगदारी नही देने पर किराना दुकान में आग लगने का लगाया आरोप

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

आग लगी में लगभग बारह लाख की संपति जलने की आशंका

दुकानदार के आवेदन पर आरोपी आलोक सिंह उर्फ ढाब के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

आरोपी ढाब के गिरफ्तारी को लेकर दुकानदारों ने दुकान बंद किया विरोध प्रकट

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):

सीवान जिला के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मोरा बाजार स्थित एक किराना दुकानदार से रंगदारी में पांच लाख रुपए की मांग की गई थी।जिसे नहीं देने पर उसके दुकान के गोदाम में आग लगने से उसमे रखे बारह लाख रुपए से अधिक संपत्ति खाक हो गया है।इससे अक्रोशित बाजार के दुकानदारों ने दुकान बंद कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग प्रशासन से किया ।

इसकी सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंच लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया । पीड़ित दुकानदार विवेक कुमार ने पुलिस को आवेदन देकर मोरा गांव के ही आलोक सिंह उर्फ ढाब सिंह पिता अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है।

पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया है की आरोपी ने 26 अक्टूबर को पांच लाख रुपया रंगदारी की मांग करते हुए कहा था कि रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने और दुकान में आग लगने की धमकी दी थी ।रंगदारी देने के लिए पीड़ित ने एक दिन का समय लिया था।

इसी बीच 27 अक्टूबर को बाजार पर काली पूजा को लेकर अर्केष्टा का प्रोग्राम हो रहा था।जिसमे मेरे पास आकर आरोपी ने हाथा पाई करते हुए दुकान के गोदाम में आग लगा दिया।जिससे दुकान में रखे बारह लाख रुपए से अधिक संपत्ति खाक हो गई।

ज्ञात हो की ढाब सिंह पूर्व में भी बाजार पर मिठाई की दुकान में आग लगने के मामले में आरोपित है तथा इसके विरुद्ध एससी/एसटी ऐक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं में उसके विरुद्ध मामले दर्ज है।जिसमे कई बार जेल जा चुका है।इस संबंध थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है।

 

 

 

पांचवीं पुण्य तिथि पर याद किए गए शिक्षक सूर्यदेव सिंह

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट  प्रखंड के मोरा गांव में पूर्व शिक्षक एवं समाजिक कार्यकर्ता सूर्यदेव सिंह की पांचवीं पुण्य तिथि शुक्रवार को मनाई गई । इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया ।इस अवसर पर प्रो डॉ अशोक प्रियमबद्ध ने कहा के स्व सिंह एक कुशल शिक्षक के साथ , साथ एक सुलझे समाजिक कार्यकर्ता भी थे । अपने जीवन काल में उन्होंने बहुत लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार दिलवाया । उन्हें याद करने वालों में सत्यदेव सिंह,प्रभुनाथ सिंह, अधिवक्ता जयप्रकाश नारायण सिंह , ओम प्रकाश सिंह, डॉ अमरेन्द्र सिंह आदि शामिल थे ।

 

बकरी को बचाने में बाइक दुर्घटनाग्रस्त,युवक की स्थिति गंभीर

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट  थाना क्षेत्र के मोरा भगवानपुर पथ पर गुरुवार के संध्या में एक बाइक सवार युवक ने बकरी को बचाने के दौरान बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।जिससे गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक सलेमपुर गांव के कल्पनाथ महतो का 28 वर्षीय पुत्र विकास महतो है।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया की युवक बाइक में तेल लेने के लिए पंप पर जा रहा था तभी सड़क के बीचोबीच बकरी आ गई । जिसे बचाने के लिए युवक ने एकाएक बाइक का ब्रेक लिया।जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया और युवक सड़क पर गिर गया।जिससे युवक के माथे में गंभीर चोट लग गई।

घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गए जहा चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।वही सदर अस्पताल से युवक को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया।जहा निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है ।

 

यह भी पढे़

वैज्ञानिक दृष्टि से छठ पूजा का क्या महत्व है ?

अपर पुलिस अधीक्षक ने महिला आरक्षियों के साथ किया गोष्‍ठी

छठ व्रतियों के बीच साड़ी व पूजन सामग्री का किया गया वितरण

प्रवासी व्यक्ति अगर टीका लगाने से वंचित रह गए हैं, तो ऐसे लोग टीकाकरण जरूर करवाएं

छठ पूजन सामग्री से सज गया बाजार, खरीददारी मे जुटे श्रद्धालु

Leave a Reply

error: Content is protected !!