भगवानपुर हाट की खबरें ः   बाइक के धक्के से बुजुर्ग की मौत मचा कोहराम

भगवानपुर हाट की खबरें ः   बाइक के धक्के से बुजुर्ग की मौत मचा कोहराम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पुलिस ने जप्त किया बाइक

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚  भगवानपुर हाट ( सीवान):

एन एच 331 पर थाना क्षेत्र के चौरौली गांव के समीप होली के दिन बुधवार को शाम के सात बजे के करीब तेज रफ्तार से मलमलिया की और से भगवानपुर की ओर जा रही बाइक ने सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति को धक्का मार दिया, जिससे गंभीर रूप से चोट आने के कारण उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं बाइक चालक एवं उसपर सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बाइक चालक थाना क्षेत्र के चक्रवृद्धि निवासी मुकेश कुमार व उस पर सवार रंजन कुमार बताए जाते हैं।

घायल बाइक चालक एवं उस पर सवार बालक को आनन फानन में इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने बसंतपुर सी एच सी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां से घायल मुकेश कुमार की स्थिति गंभीर होने के कारण पटना पीएम सी एच रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जाती है। मृत बुजुर्ग चोरौली निवासी स्वर्गीय रघुवर तिवारी का पुत्र ब्रजेन्द्र तिवारी(60वर्ष) बताए जाते हैं।

घटना की सूचना मिलते हीं प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर रवि कुमार घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया तथा बाइक को जब्त कर लिया। बुजुर्ग की मौत की खबर मिलते हीं घर में कोहराम मच गया। स्वजनों के चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया।

आसपास के लोग उसे सांत्वना देने में जुटे थे। मृतक को दो पुत्र छठू तिवारी व अर्जुन तिवारी तथा एक पुत्री रूबी देवी है। बड़े पुत्र छठू तिवारी व पुत्री रूबी की शादी हो चुकी है। पूर्व मुखिया सुशील उपाध्याय व अन्य ग्रामीणों ने मृतक के घर पहुंच परिजनों को सांत्वना दी। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों से आवेदन मिलते हीं प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

वेगनार के रौदने से चार लोग घायल,दो लोगों की स्थिति चिंताजनक एक रेफर

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚  भगवानपुर हाट ( सीवान):

थाना क्षेत्र के विमल चौक मूंदीपर में एक बेगेनार के रौंदने से चार लोगों की घायल होने का मामला प्रकाश में आया है।जिसमे गौतम प्रसाद पिता स्व.शिवपूजन प्रसाद हुलेसरा, गोलू यादव दिलासाधपुर गंभर रूप से घायल हुए है।प्रत्यक्षदर्शी राजेश्वर साह ने बताया की विमलाचौक से रौंदते हुए चालक ने मूंदीपुर पुलिया के पास तक रौंदते चला गया है।

पुलिया में टकराने के बाद वेगनार खेत में पलट गया।इस घटना के बाद बाजार में उपस्थित लोग को भीड़ उमड़ गई और घायल लोगो को इलाज के लिए इधर उधर लेकर चले गए।वही पुलिस को सूचना मिलने पर अस्पताल से एंबुलेंस से एक घायल को गौतम प्रसाद को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में लाया गया।जहा चिकत्सक ने प्राथमिकी उपचार कर सदर अस्पताल सिवा न रेफर कर दिया।

 

सड़क दुर्घटना में तीन घायल,एक रेफर

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚  भगवानपुर हाट ( सीवान):

थाना क्षेत्र के लौवा रामपुर गांव के पास भगवानपुर मोरा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए।घटना के संबंध में बताया जा रहा है की लौवा रामपुर तीन मुहानी के पास एक बाइक चालक ने धक्का मार दिया।जिसमे बलहा गांव के महेश राय,रुदल राय और बाइक चालक मोहित माझी घायल हो गए।तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में लाया गया।जहा चिकित्सकों ने गंभीर स्थित को देखते हुए घायल महेश राय को सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

 

शराब के नशे में तीन गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚  भगवानपुर हाट ( सीवान):

शराब के नशे में तीन लोगो को मलमलिया गुरुवार के शाम पुलिस ने पकड़ा ।
पकड़े गए शराबियो में गोविंदापुर के रंजित कुमार , गुडु कुमार तथा भगवानपुर
के शले आलम बताए जाते है । पुलिस तीनो शराबियो के शराब पीने की जांच
ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर शुक्रवार को पुलिस
हिरासत में न्यायालय भेज दिया है ।

यह भी पढ़े

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 480 रन पर ऑलआउट,अश्विन को 6 विकेट मिले.

मातृ-शिशु देखभाल, ओपीडी व इमरजेंसी सेवाओं में बेहतरी को ले आवश्यक कदम उठाने के लिए दिशा-निर्देश:

JNU भारत की सांस्कृतिक एकता का जीवंत प्रतिबिंब है : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

कस्तूरबा की वार्डेन को डीएम ने किया सम्मानित  

मशरक  की खबरेंः   संकुल केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा आयोजित

Leave a Reply

error: Content is protected !!