भगवानपुर हाट की खबरें : आईआईटी पटना में भगवानपुर के अनुज को मिला दाखिल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के बड़कागांव के कामरेड सह पूर्व सरपंच बागेश्वर प्रसाद एवं राजकुमारी देवी का छोटा पुत्र अनुज कुमार गेट की परीक्षा पास कर पटना आईआईटी से डाटा साइंस एंड आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई के लिए शुक्रवार एमटेक में दाखिला हुआ है।इसकी सूचना मिलते ही गांव में खुशी का माहौल हो गया।
अनुज कुमार की प्रारंभिक पढ़ाई आदर्श मध्य विद्यालय बसंतपुर और उच्च विद्यालय बसंतपुर हुई है।इसके बाद उसने बीटेक उत्तर प्रदेश राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की है । अनुज कुमार ने बताया की एमटेक कर सिविल सर्विस की तैयारी कर आईएएस बन कर समाज का सेवा करना है।
अनुज के पिता कामरेड बागेश्वर प्रसाद ने बताया की अनुज बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में मेहनती था।जिससे उसने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा पास कर गांव के बच्चो मनोबल बढ़ाने का काम किया है।अनुज को बधाई देने वालो में मुखिया प्रिया सिंह,विकास सिंह विरप्पन,जेडीयू नेता अशोक कुमार शर्मा, सुरेंद्र सिंह,कामरेड राजेंद्र सिंह आदि शामिल है ।
प्रखंड क्षेत्र में बहनों ने भाइयों के दीर्धायु के लिए रखा बहुला व्रत
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रविवार को बहनों ने अपने भाइयों के दीर्घायु होने के लिए बहुला व्रत किया। इस दिन बहनें मिट्टी व गोबर से बहुला गाय की मूर्ति बनाकर पूजा अर्चना करती हैं। महिलाएं झूमर, कजरी व अन्य मांगलिक गीतों को गाकर खुशियां मनाती हैं। व्रत के दिन महिलाएं सुबह से हीं उपवास करतीं हैं। शाम को शिव मंदिरों में पूजा अर्चना करतीं हैं।
दूसरे दिन अहले सुबह महिलाएं नदी या तालाब के किनारे इकट्ठा होकर विभिन्न प्रकार के श्रीअन्न के भूंजा का आदान-प्रदान करतीं हैं और गीत गाकर बहुला गाय की मूर्ति का विसर्जन कर पारणा करतीं हैं। नगवां गांव के आचार्य हरेन्द्र तिवारी ने बताया कि यह व्रत भादों मास के कृष्ण पक्ष के चौथ तिथि को पौराणिक काल से चली आ रही हैं और आज भी यह पूरे भक्ति भाव से मनाई जाती है। इस व्रत का अनुष्ठान कर बहनें अपने भाइयों की आरोग्यता, सुख, शांति, समृद्धि एवं दीर्घायु होने की कामना करतीं हैं।
कृष्णजन्माष्टमी पर सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
प्रखंड के मैरी सलेमपुर गांव के लोग सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के आयोजन के तैयारी को भब्य एवं ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में उत्साह पूर्वक जुटे हुए है । ग्रामीण विकास कुमार ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर
6 से 12 सितम्बर तक गांव के धार्मिक स्थल ठाकुरबाड़ी के परिसर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है । उन्होंने बताया कि इस आयोजन को सफलता के लिए ग्रामीण स्तर पर बैठक कर तैयारी की समीक्षा समय समय पर की जाती है । उन्होंने बताया कि कथा वाचक बृंदावन के आचार्य अमित जी महाराज द्वारा कथा किया जाएगा ।
इस अवसर पर बृन्दावन से ही पधारे आचार्यो के द्वारा बैदिक मन्त्रोच्चारण से हवन एवं पूजा पाठ सम्पन्न कराया जाएगा । आयोजन के प्रथम दिन 6 सितम्बर को 201 कन्याओ द्वारा कलश यात्रा निकाल रामपुर लौवा पोखरा से जल भरेगी तथा अनुष्ठान स्थल ठाकुरबाड़ी
तक लाया जाएगा । सात दिनों तक चलने वाला इस पवित्र आयोजन के अवसर पर विशाल भंडारा का भी आयोजन होगा । आयोजन को सफल बनाने के लिए ग्रामीण बिमल ठाकुर , पूर्व मुखिया हरेश सिंह , विक्रमा सिंह , मदन महतो , मनोज सिंह , शैलेन्द्र शुक्ल ,जगरनाथ ठाकुर , विजय सिंह आदि प्रमुख रूप से जुटे है ।
यह भी पढ़े
खनुआ नाले पर बनी 16 दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
त्योहारों की छुट्टियों की कटौती से नाराज बीजेपी नेताओं ने किया सीएम का पुतला दहन
रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द होने का विरोध करने पर खगड़िया में शिक्षक सस्पेंड, Video हुआ था वायरल
सिसवन की खबरें : करेंट लगने से युवक अचेत हो गया
Raghunathpur: मधनिषेध थानाध्यक्ष के नेतृत्व में भारी मात्रा में शराब किया गया बरामद
मोहनपुर SHO नंदकिशोर यादव हत्याकांड:एक और अपराधी गिरफ्तार, जिला एसआईटी ने हैदराबाद से किया अरेस्ट
हसनपुरा के सिमी ज्वेलर्स से लुटे गये 68 लाख के आभूषण मामले में दो बदमाश गिरफ्तार
ऑटो में किया सफर, ड्राइवर ने मांगा किराया तो तान दी पिस्टल