भगवानपुर हाट की खबरें ः विद्यालयों में मनाया गया बाबू कुंवर सिंह की जयंती

भगवानपुर हाट की खबरें ः विद्यालयों में मनाया गया बाबू कुंवर सिंह की जयंती

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)


अंग्रोजो से प्रथम स्वाधीनता संग्राम में लोहा लेने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती के अवसर
पर शनिवार को प्रखंड के अनेक विद्यालयों में समारोह आयोजित कर जयंती धूमधाम से मनाई
गई । इस अवसर पर राजकीय मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित मध्यमिक विद्यालय भीष्म पुर के प्रधानाध्यपक मनोज शुक्ल के अध्यक्षता में एक समारोह आयोजित कर कुंवर सिंह के तस्वीर पर फूलमाला चढ़ाकर नमन किया गया ।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक श्री शुक्ल ने कहा कि वीर कुंवर सिंह की साहस समाज के लिए अनुकरणीय है । उन्होंने कहा कि बाबू कुंवर सिंह वीर बकुरो में से एक थे । उनका अदंभ साहस एवं संग्राम की कौशलता सदैव याद किए जाता रहेगा ।

उन्होंने कहा कि स्वाधीनता और लोकतंत्र के मूल्यों के लिए उनका संघर्ष इतिहास में अमर रहेगा । इस अवसर पर अजित कुमार सिंह , रंजीत साहनी सहित अन्य शिक्षकों ने भी विचार रखा ।
इसी तरह से इन्द्र सिंह उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज हिलसर , एस एस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज भगवानपुर , उत्क्रमित उच्च विद्यालय कौड़ियां बसंती आदि विद्यालयों में भी बाबू
कुंवर सिंह को याद किया गया ।

 

विश्व के कल्याण के कामना के साथ सात दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ हुआ सम्पन्न
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
प्रखंड के सहसा गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में चल रहा सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान
लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शनिवार को पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हो गया । इस अवसर पर यज्ञ
में शामिल संतो यूं भक्तो ने विश्व के कल्याण की कामना परम पिता परमेश्वर से की । इस अवसर
पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे । बक्सर से पधारे यज्ञाचार्य मधुसूदनाचार्य जी महराज ने
उपस्थित जन समुदाय को आशीर्वाद देते हुए धर्म की रक्षा करने की सलाह दी । सात दिनों से चल रहा इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रवचन , राम लीला एवं रासलीला का आयोजन होता था ।
दूर दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विश्राम , जलपान , स्नान आदि की उतम व्यवस्था थी ।
पूर्णाहुति के बाद यज्ञ परिसर में भंडारा का भी आयोजन किया गया । ग्रामीण बबलू मिश्रा , सुरेन्द्र पर्वत , जय किशोर पर्वत सुरेन्द्र पर्वत ने बताया कि सार्वजनिक प्रयास से यह धार्मिक
अनुष्ठान पूर्ण रूप से सफल रहा ।

 

गीता पाठशाला की संचालिका बहन कृष्णा माता ने नाश्वर शरीर त्याग
उनके शव यात्रा में भारी संख्या में ब्रह्म कुमार एवं कुमारियों ने लिया भाग

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के जगदीशपुर गांव स्थित ईश्वरीय विश्व विद्यालय के शाखा गीता पाठशाला की संचालिका 96 वर्षीय ब्रह्म कुमारी कृष्णा माता ने शुक्रवार को अपने नाश्वर शरीर का त्याग कर दिया ।

उनके परलोक गमनकी खबर मिलते ही संस्था एस जुड़े भारी संख्या में ब्रह्म कुमार एवं कुमारियों ने गीता पाठशाला परिसर में उपस्थित हो उनको नमन किया ।उनके शव यात्रा में उपस्थित सभी ब्रह्म कुमार एवं कुमारियों ने भाग लिया ।

क्षेत्र वासियों ने भी बहन कृष्णा माता के परलोक गमन पर शोक प्रकट किया है । उनके शव यात्रा में शामिल होने होने आई महराजगंज गीता पाठशाला की संचालिका बी के शोभा बहन के आलावा सिवान की मुख्य संचालिका ब्रह्मा कुमारी सुधा बहन , रिंकी बहन , छपरा से अणु बहन , गौरी बहन , माधुरी बहन , राम प्रवेश भाई , ओम प्रकाश भाई , प्रेम भाई , भोला भाई , दिना भाई , छोटे लाल भाई , धर्मेन्द्र भाई आदि थे ।

यह  भी पढ़े

प्रेमी-प्रेमिका को पटना से लेकर गई सारण पुलिस,क्यों?

दुल्‍हन का घूंघट उठाते ही दूल्‍हे के उड़े होश,क्यों?

सीवान जिले में सड़क दुर्घटना में दो की मौत, दर्जनभर घायल

समारोह पूर्वक  सेवानिवृत्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी गई विदाई

नीतीश कुमार ने छोड़ा पटना के अणे मार्ग स्‍थ‍ित मुख्‍यमंत्री आवास,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!