भगवानपुर हाट की खबरें : बीडीओ ने सेविका के साथ बैठक कर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण चुनाव कार्य करने का दिया निर्देश
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन में गुरुवार को बीडीओ डॉ.कुंदन ने बीएलओ के प्रभार में रही सेविकाओ के साथ बैठक कर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को सम्पन्न करने का निर्देश दिया।उन्होंने बताया की हड़ताल के कारण प्रखंड के 95 बीएलओ के प्रभार में रही सेविकाओ का कार्य शून्य है।
उन्होंने बताया की चुनाव कार्य नहीं करने वाले सभी सेविकाओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।यदि जल्द चुनाव कार्य पर नहीं लौटती है तो अधिनियम 1950 के तहत कार्रवाई की जाएगी।जिसमे दो वर्षो की सजा और जुर्माना का प्रवधान है।इसके बाद चयन मुक्त करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।उन्होंने कहा किसी भी सरकारी कर्मी को तीन काम में बाधा नहीं पहुंचना है ।
जिसमे आपदा,चुनाव और जन गणना शामिल हैं। बैठक में सीडीपीओ किरण बाला दिवाकर, बीसीओ डॉ.अमित कुमार,राकेश कुमार,राजस्व पदाधिकारी निवेदिता त्रिपाठी, महिला प्रवेक्षिका सुमन कुमारी,रीना कुमारी और वर्षा कुमारी, सेविका इंदु कुमारी, सरस्वती देवी,सीमा देवी,सरिता देवी,मीना देवी,सुनीता देवी, बबिता देवी सहित अन्य उपस्थित थी।
भूमि विवाद में चार प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
थाना क्षेत्र में चार गांवों में हुई भूमि विवाद में चार अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मराछी निवासी रविंद्र सिंह की पत्नी मनोरमा सिंह के आवेदन पर
बुधवार को गांव के ही अजय सिंह , हरेंद्र सिंह , विकास सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है । वहीं बलहा अलीमर्दनपुर निवासी शेख बाबुद्दीन की पत्नी आम तारा के आवेदन पर शाहबाज अली , असीम अख्तर , हसन राजा सहित आठ लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की गई है । चकमुंदा निवासी शंकर राय के आवेदन पर हृदया राय , ज्ञांति देवी तथा प्रिंस कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है । भिड़वनिया निवासी शिव मंगल यादव
के आवेदन पर गुरुवार को सुजीत कुमार यादव , नन्हू यादव सहित चार पर मारपीट करने का प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
सेमी फाइनल में भारत के शानदार जीत पर पटाखे फोड़े
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
विश्वकप के सेमी फाइनल मुकाबले में भारत की शानदार जीत पर बुधवार की रात लोगों ने पटाखे फोड़कर अपनी खुशी प्रकट किया। भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच हुए पहले सेमी फाइनल मुकाबले में भारत की क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को सत्तर रनों से करारी शिकस्त दी। इसके साथ में क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में भारत की टीम पहुंच गई है।
भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के सेमी फाइनल के महत्वपूर्ण मुकाबले को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी देर रात तक टीवी व मोबाइल से चिपके रहे। पहले खेलते हुए भारत की टीम में न्यूजीलैंड के सामने 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जबाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 49 वें ओवर में मात्र 327 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार 70 रनों से मैच जीतकर भारत ने फाइनल में जगह बना ली। भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचते हीं क्रिकेट प्रेमी युवाओं ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया
। युवा क्रिकेट प्रेमियों अमित कुमार, आशुतोष कुमार, अमितेश राज, छोटू कुमार, सूरज कुमार, अंकित कुमार, संतोष श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, नेहाल श्रीवास्तव, नितेश कुमार, राजू कुमार सहित अन्य लोगों ने भारत की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए विश्वकप जीतने की उम्मीद व्यक्त की है।
यह भी पढ़े
होम डिलीवरी करने जा रहे धंधेबाज बाइक छोड़ फरार
ज्ञान, शिक्षा तथा न्याय के देवता है भगवान चित्रगुप्त : सांसद
रघुनाथपुर : अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल युवक की ईलाज के दौरान दम तोड़ा
विधानसभा अध्यक्ष को मिला बिहार का गांधी सम्मान, चकित्सकों को किया गया सम्मानित
प्रकृति के प्रति समर्पण का त्यौहार ‘छठ पूजा’, जानिए कथा