भगवानपुर हाट की खबरें ः मास्क जांच अभियान का कमान बीडीओ ने संभाला, 122 लोगों से 61 सौ रुपया फाइन काटा
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय के एन एच 331 पर गुरुवार को बीडीओ डॉ कुंदन ने मास्क जांच अभियान का कमान संभाला । बी डी ओ के सख्त मिजाज के कारण बिना मास्क वालो में हड़कंप मच गया । बी डी ओ ने कुल 122 लोगो को बिना मास्क का पकड़ा ।
जिससे 61 सौ रुपया फाइन के रूप में वसूला । अपने इस अभियान के बी डी ओ ने सबसे अधिक बस पर सवार यात्रियों पर फोकस किया । उन्होंने कहा कि बिना मास्क के अगर किसी भी बस में यात्री सवारी करते पाए जायेगे तो उस बस को जप्त करते हुए बस मालिक के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 तथा द एपि डेनिक डिजीज एक्ट 1897 तथा भारतीय दंड संहिता 188, 211 के तहत कार्रवाई की जाएगी ।
उन्होंने कहा यह करवाई मुख्य सचिव के आदेश के आलोक में किया जाएगा । इस अवसर पर पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल भी तैनात था ।
छह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को किए गए कोरो ना जांच में छ लोग संक्रमित पाए गए ।
इस तरह से भगवानपुर में कुल संक्रमितों को संख्या बढ़ कर 22 हो गई है । गुरुवार को संक्रमित
पाए गए लोगों के हिलसर गांव के दो , सोंधानी के एक जीविका कर्मी दो तथा भेडवानिया के एक
ब्यक्ती शामिल है । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि सभी को अस्पताल से आवश्यक सभी दवा देकर होम आइसोलेशन के रहने की सलाह दिया गया है ।
सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा शर्मा के निधन पर शोक
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
प्रखंड मुख्यालय बाजार के प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता चक्रवृद्धि निवासी कृष्णा शर्मा का
बुधवार के शाम हृदय गति रुक खाने से आकस्मिक निधन हो जाने के खबर पर क्षेत्र में शोक
ब्याप्त हो गया है । स्व शर्मा बाजार स्थित शिव दुर्गा मंदिर संचालन समिति के कोषाध्यक्ष के पद
पर थे । शर्मा के निधन के खबर पर महामंत्री बीरेंद्र सिंह , सुनील ठाकुर , डॉ उमाशंकर साहू , श्री कांत शर्मा , श्री निवास शर्मा , मुन्ना शर्मा , श्री भगवान शर्मा , जिला पार्षद सुशील कुमार डबलू , अशोक राय , डॉ योगेन्द्र यादव , श्री प्रकाश प्रसाद आदि ने शोक ब्यक्त किया । स्व शर्मा के निधन की खबर पर प्रखंड मुख्यालय का मोती मार्केट की सभी दुकानें पूरी दिन बन्द रही । इस अवसर पर डॉ उमाशंकर साहू ने बताया कि स्व शर्मा का विशाल ह्रदय के ब्यक्ती थे । उनके निधन से बाजार का एक अभिभावक खो गया । वह गैर विवादित व्यक्ति थे ।
यह भी पढ़े
पंचदेवरी में चलाया गया मास्क जांच अभियान, वसूला गया जुर्माना
भोजपुरी जंक्शन के भेंट स्वीकार करीं, भोजपुरी के 101 दिवंगत साहित्य सेवी—मनोज भावुक
कोरोना काल में एम्बुलेंस से अस्पताल आने- जाने का किराया हुआ निर्धारित
20 लाख के करीब पहुंचा जिले में वैक्सीनेशन का आंकड़ा