भगवानपुर हाट की खबरें ः भाजपा नेताओं ने बीडीओ को ज्ञापन देकर फसल क्षतिपूर्ति का आकलन कराने की उठाई मांग
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
भारतीय जनता पार्टी का एक शिष्टमंडल गुरुवार को सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के प्रतिनिधि सह भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ कुंदन से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर प्रखण्ड क्षेत्र के किसानों को फसल क्षति पूर्ति की मुआवजा देने हेतु ज्ञापन दिया । ज्ञापन में यह वर्णित किया गया है कि प्रखण्ड क्षेत्र अधिकांश गांवों में धान, मक्का और अरहर , सब्जी , परवल जैसे फसल अत्यधिक वर्षा के कारण पूर्ण रूप से बर्बाद हो चुका है । यह किसानों के लिए अत्यंत गंभीर एवं चिंता का विषय है । ज्ञात रहे कि अब तक कृषि विभाग के उदासीनता के कारण इस प्रखण्ड क्षेत्र में फसल क्षतिपूर्ति का आकलन नहीं हो पाया है जबकि केंद्र सरकार सदैव किसानों एवं कृषि हित में कार्य कर रही है । शिष्टमंडल में भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष गिरीशदेव सिंह, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल राज पांडेय, पश्चिमी मंडल महामंत्री नीरज सिंह,महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सिकंदर राम शामिल थे ।
एन एच द्वारा सड़क के किनारे निर्मित नाला पर दीवाल बनाने को ले हुई मारपीट में पांच घायल
दो को गंभीर चोट आने से सदर अस्पताल सिवान किया गया रेफर ।
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
थाना मुख्यालय के भगवानपुर पुरानी बाजार पर गुरुवार को एन एच द्वारा सड़क के किनारे निर्मित नाला को अतिक्रमण कर दीवाल जोड़ने के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए।घायलों का इलाज के लिए सीएचसी भगवानपुर में लाया गया।जिसमें दो लोगों की स्थिति चिंताजनक होने के कारण बेहतर इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।घायलों में एक पक्ष से श्रीभगवान प्रसाद,पन्ना देवी दूसरे पक्ष से मुरारी प्रसाद,कृष्णा प्रसाद व सुशील कुमार शामिल है।जिसमे से श्रीभगवान प्रसाद व कृष्णा प्रसाद का स्थिति गम्भीर होने के कारण सदर अस्पताल में रेफर कर दिया।
दोनो पक्षों ने पुलिस को आवेदन दे एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगया गया।जिसमे श्रीभगवान साह ने कृष्णा साह,मुरारी साह,गुरुशरण साह , मुन्ना कुमार व सुशील कुमार पर रड से मारकर घायल करने का आरोप लगया है।जबकि मुरारी प्रसाद ने श्रीभगवान साह,अभिषेक कुमार,आकाश कुमार,विकास कुमार सहित अन्य चार लोगों को आरोपी किया है।दोनो पक्षों से मिले आवेदन पर पुलिस जांच पड़ताल करने जुटी हुई है।
आदर्श बूथ तथा लाईव प्रसारण के लिए तीन बूथों का हुआ चयन
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नौवे चरण में होने वाले मतदान
के लिए भगवानपुर में तीन आदर्श मतदान केन्द्र एवं तीन मतदान केंद्रों को लाइव प्रसारण के लिए चयनित किया गया है । जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बी डी ओ डॉ कुंदन ने दी । उन्होंने बताया कि 20 पंचायत वाले भगवानपुर हाट प्रखंड में कुल 286 मतदान केन्द्र की
स्थापना की गई है । उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तीन आदर्श मतदान केन्द्र तथा तीन लाइव प्रसारण केन्द्र वाला बूथ बनाना था । जिसके लिए प्रखंड मुख्यालय के तथा सोंधानि पंचायत के एस एस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज में स्थापित तीन मतदान केन्द्र संख्या 268 , 268 ‘क ‘ तथा 269 को आदर्श मतदान केन्द्र तथा इसी बूथ को लाइव प्रसारण के लिए
चयनित किया गया है । उन्होंने बताया बूथ संख्या 268 पर 558 वोटर है । जबकि 268 ‘ क ‘
पर 367 तथा 269 पर 709 वोटर है । बी डी ओ डॉ कुंदन ने बताया आदर्श मतदान केंद्रों को
सजा या जाएगा तथा लाइव प्रसारण के लिए तकनीकी व्यवस्था कि जाएगी ।