भगवानपुर हाट की खबरें : भाजपा के पूर्वी मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखण्ड के ब्रह्मस्थान गाँव में भारतीय जनता पार्टी पूर्वी मंडल के मंडल कार्यसमिति की बैठक शनिवार को मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरुआत पार्टी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करके हुई। इसमें पंचायत चुनाव, पन्ना प्रमुख, वैक्सीनेसन सहित कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्य अतिथि के रूप में बैठक में शामिल भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय ने कहा कि पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक पदों पर संगठन के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करना मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने अभी से ही सभी कार्यकर्ताओं को इस निमित्त तैयारी करने के लिए कहा। इस अवसर पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल राज पांडेय, वीरेंद्र सिंह, अमिताभ कुमार, विजयशंकर पांडेय, दारा सिंह, सुरेश सिंह, त्रिलोकी श्रीवास्तव, देवानंद राम, अनुज पांडेय, अनुज पांडेय, कर्ण सिंह, सुजीत सिंह, प्रवीण कुमार, ब्रजेश सिंह, मनीष कुमार, शिवशंकर पांडेय आदि
पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे ।
ईद उल अजहा के अवसर पर जलसा का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के भगवानपुर अंसारी टोला में शुक्रवार के रात्रि में ईद उल अजहा के अवसर पर शिक्षक हजरत अली आवास पर जलसा का आयोजन किया गया।तकरीर में आसपास के मुस्लिम समाज के लोग शामिल थे।तकरीर करते हुए मौलाना हाफिज सकील अहमद ने कहा कि समाज में जो बुराइयां फैली है।उसे शिक्षा के द्वारा दूर किया जाए तथा शिक्षा के प्रति समाज को जागरूक किया जाए।मौलाना अफजल मिस्बाही ने कहा कि दुनिया के अंदर सभी इंसानों को मिलकर रहना चाहिए किसी भी धर्म की आलोचना नहीं करनी चाहिए।अपने अपने धर्म के अनुसार जीवन व्यतीत करना चाहिए।इस मौके पर मोहम्मद अजमल अंसारी,सलमान शेख, असलम अंसारी,जब्बार अंसारी,शौकत अंसारी,मनाफ़ अंसारी,जमील अंसारी,जमाल अंसारी,हारून अंसारी आदि शामिल थे।
यह भी पढ़े
भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने लकड़ी दरगाह के पूर्व मुखिया स्व.धर्मदेव मिश्र के निधन पर परिजनों से मिला
बिहार के उप मुख्यमंत्री रविवार को सारण के जलालपुर में.
सड़क निर्माण नहीं होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश, किया प्रदर्शन
शहीद का शव पहुंचते ही अंतिम दर्शन करने के लिए उमड़ा जन सैलाब