भगवानपुर हाट की खबरें : प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
मेरा युवा भारत सिवान के तत्वाधान में प्रखंड भगवानपुर हाट के ब्रह्मस्थान बाजार शिव मंदिर परिसर के खेल मैदान में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि कार्तिक सिंगला जिला युवा अधिकारी सिवान एवं प्रधानाध्यापक विनय कुमार सिंह, धनंजय श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया।
शिक्षक श्रीकांत सिंह ने मुख्य अतिथि कार्तिक सिंगला जिला युवा अधिकारी को अंगवस्त्र से सम्मानित किये। इस खेल प्रतियोगिता में महिला कबड्डी महिला एवं पुरुष बैडमिंटन 4×100 मीटर की रिले दौड़ महिला एवं पुरुष का आयोजन हुआ। इसमें प्रखंड के 15 से 29 वर्ष के प्रतिभागी ने भाग लिया।
इसका आयोजन स्वामी विवेकानंद युवा मंडल के अध्यक्ष विनय शंकर सिन्हा एवं राजकीय मध्य विद्यालय ब्रह्मस्थान की देखरेख में किया गया। सभी विजेताओं एवं उपविजेताओं को अतिथियों द्वारा मेडल एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर शिक्षक अवधेश सिंह, संजीव पांडेय, तनवीरुल होदा, संजय कुमार, सोहेल खान, अमित कुमार, नौशाद अली आदि मौजूद थे।
232 किसानो से 1397 मैट्रिक टन 15 पैक्स ने खरीदा धान
199 किसानो के खाते में राशि का हो गया है भुगतान
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
वर्ष 2024 / 2025 में किसानो के उपज का धान अधिप्राप्ति के लिए 20 पैक्सों में से 15 पैक्स काम कर रहे है । प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि प्रखंड के 15 पैक्स में अब तक 232 किसानो से 1397 मैट्रिक टन धान की खरीदारी हुई है । उन्होंने बताया 199 किसानों का राशि का भुगतान उनके खाते में कर दिया गया है । बी सी ओ ने बताया कि सौंधानी पैक्स द्वारा 129 मैट्रिक टन , बलहा एराजी द्वारा 86 मैट्रिक टन , बंसोही में 86 मैट्रिक टन , मीर जुमला में 173 मैट्रिक टन , मोरा खास ने 129 मैट्रिक टन , बिठूना में 129 मैट्रिक टन ,
शंकरपुर में 129 मैट्रिक टन , ब्रह्म स्थान में 129 मैट्रिक टन , गोपालपुर में 43 मैट्रिक टन , बड़कागांव में 43 मैट्रिक टन , बिलासपुर में 43 मैट्रिक टन , दक्षिण साघर सुल्तानपुर 86 मैट्रिक टन , उतरी साघर सुल्तानपुर में 43 मैट्रिक टन , कौड़ियां में 43 मैट्रिक टन तथा सराय पड़ौली में 86 मैट्रिक टन खरीदारी हुई है ।
बी सी ओ ने बताया कि अगर किसी किसान का सरकारी डर पर धान बेचने के लिए पैक्स में रजिस्ट्रेशन कराया गया है और पैक्स धान लेने में आनाकानी करता है तो वैसे किसान बी सी ओ कार्यालय से संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है ।
यह भी पढ़े
संकुल प्रमुख ने किया सरस्वती विद्या मंदिर सुंदरी का निरीक्षण,दिये निर्देश
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर
ऑनलाईन प्लेटफार्म से दवाओं की अवैध बिक्री को बन्द करने की मांग किया
RCC कप 2024 : राजपुर को हराकर सीवान बना चैंपियन
सिसवन की खबरें : विशेष अभियान चलाकर वाहनों के कांटे चालान
रघुनाथपुर : 25 दिसंबर को क्रिकेट महाकुंभ का होगा उद्घाटन
ड्रग्स माफिया की अमेरिका में गोली मारकर हत्या,गोल्डी और गोदारा को ने ली जिम्मेदारी