भगवानपुर हाट की खबरें : प्रखंड पैक्स प्रबंधक कमिटी का हुआ गठन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड ई किसान भावना सभागार में बुधवार को प्रखंड पैक्स प्रबंधक कमिटी का गठन हुआ ।
बैठक प्रबंधक कमिटी के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार द्विवेदी के उपस्थित में संपन्न हुआ ।बैठक प्रखंड पैक्स प्रबंधक समिति के तीन पदाधिकारियों का चयन किया गया ।
जिलाध्यक्ष श्री द्विवेदी ने बताया कि प्रखंड अध्यक्ष मिरजुमला पैक्स प्रबंधक राजू तिवारी , सचिव बिलासपुर पैक्स प्रबंधक शैलेंद्र सिंह तथा कोषाध्यक्ष शंकरपुर पैक्स प्रबंधक ममता कुमारी का सर्व सम्मति से चयन किया गया । उन्होंने बताया प्रबंधकों के साथ हो रही समस्या के निदान हेतु कमिटी का गठन किया गया है ।
कमिटी ओरखंडके सभी 20 पैक्स प्रबंधकों के समस्या से जिला को अवगत करा सके । बैठक में टुनटुन राय , फुलेंद्र राय , ओम प्रकाश पांडेय , गुड्डू रस्तोगी , सुबोध ठाकुर , राजू तिवारी , ममता कुमारी , शैलेंद्र सिंह , सरोज सिंह , अभिमन्यु सिंह आदि उपस्थित थे ।
चोरी से बिजली जलाने के मामले में दो पर प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता नदीम हसन ने छापेमारी
कर दो लोगो को चोरी से बिजली जलाने के मामले में आरोपी पाया । इस मामले में उन्होंने मंगलवार को महमदपुर निवासी उमेश साह तथा सिकंदर साह के खिलाफ थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है ।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि कनीय अभियंता के आवेदन पर उमेश साह के खिलाफ 17 हजार 263 रुपए तथा सिकंदर साह के खिलाफ 24 हजार 256 रुपए का चोरी से बिजली जलाने का आरोप लगाया है । कनीय अभियंता नदीम हसन ने कहा कि विभाग लगातार क्षेत्र में चोरी से बिजली जलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर विधुत चोरी रोकने का प्रयास कर रही है ।
विवाद में दो घायल,दोनों रेफर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भगौछीया गांव में बुधवार को भूमि विवाद में हुई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों मुरारी राय और रामजी राय शामिल है । घायलावस्था में दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचारहेतु लाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति होने कारण चिकित्सकों ने दोनो को सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया ।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट में आशा कार्यकर्ताओं का हड़ताल जारी
रसोई घरों में 24 घंटा गैस भी उपलब्ध रहेगी – सांसद रूढ़ी
मनरेगा पीओ ने रोजगार सेवकों के साथ किया बैठक
बुधवारी जांच में अधिकारी ने विद्यालय व्यवस्था के साथ बच्चों से पठन – पाठन की जानकारी लिया
नौ सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष दिया धरना
सिसवन की खबरें : अंचल प्रधान सहायक की हुई विदाई
इनामी कुख्यात के बदले जमानत लेने पहुंचा पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार, पुलिस को थी दोनों की तलाश
औरंगाबाद में पुलिस ने की छापेमारी:साइबर कैफे से गांजा और दो पिस्टल बरामद, सीसीटीवी खंगाल रही टीम
शिक्षक नेता आनंद मिश्रा को पुलिस ने किया नजरबंद
अब थाने का नहीं लगाना होगा चक्कर:मुजफ्फरपुर में शिकायत के लिए जारी हुआ ई-मेल आईडी, सभी थाने से