भगवानपुर हाट की खबरें ः प्रखंड जल व स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड जल व स्वच्छता समिति की बैठक शनिवार को समिति के अध्यक्ष सह बीडीओ डॉ. कुंदन के अध्यक्षता में हुई।
जिसमें स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वितीय चरण के अंतर्गत प्रखंड जल व स्वच्छता समिति का गठन किया गया।इसके उपरांत बैठक में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए प्रखंड के दो पंचायत बनसोही व दक्षिणी साघर सुल्तानपुर पंचायत का चयन किया गया।
जिसमें ग्राम सभा के द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन के लिए योजना लिया गया है।बीडीओ ने बताया कि पंचायतो में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए ग्रामीण विकास व मनरेगा के सहयोग से योजना का संचालन किया जाएगा।
बैठक में समिति के सचिव प्रखंड स्वच्छता समन्वयक खुर्शीद आलम,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार, बीपीएम जीविका ईश्वरचंद्र कुशवाहा, सांख्यिकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक अनूप कुमार ठाकुर, बीसीओ रंजन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
24 से 31, जनवरी तक होगा वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबन्धन समिति की बैठक
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
पंचायतों में विकास को गति देने के उद्देश्य से प्रखंड के 20 पंचायतों के 280 वार्ड में 24 से
31 जनवरी तक वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित करने के लिए
सभी वार्ड सदस्यों को पत्र निर्गत कर दिया गया है । यह जानकारी बी डी ओ डॉ कुंदन ने
दी । उन्होंने बताया कि वार्ड क्रियावान एवं प्रबन्धन समिति के बैठक वार्ड सदस्य के अध्यक्षता
में की जाएगी । जहां कम से कम दसवीं पास वार्ड क्षेत्र के किसी भी नागरिक को जो वार्ड सदस्य
का संबंधी न हो । उस सचिव चुना जाएगा । उन्होंने बताया वार्ड सचिव का चुनाव दो वर्ष के लिए ही किया जाएगा । इसके लिए प्रखंड स्तर से सभी वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबन्धन समिति के बैठक में सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं । इसके नोडल पदाधिकारी पंचायती राज पदाधिकारी
प्रवीण कुमार भास्कर होगे ।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा फहराने का समय सारणी हुआ तय
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यालयों पर झंडा फहराने का समय
सारणी तय किया गया है ।यह जानकारी बी डी ओ डॉ कुंदन ने दी । उन्होंने कहा कि कोविड
गाइड लाइन का पालन करते हुए सभी जगह झंडा फहराया जाएगा । प्रखंड कार्यालय पर 9 बजे , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 9. 10 बजे , थाना परिसर में 9 . 20 बजे , कृषि विज्ञान
केन्द्र में 9 . 30 बजे , बी आर सी में 9 . 50 बजे , मनरेगा भवन में 10 बजे , पशु चिकित्सालय
में 10 . 10 , ई किसान भवन पर 10 . 20 बजे , एस एस उच्च विद्यालय में 10 . 30 बजे ,
उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोंधानी संस्कृति में 10 . 45 बजे , सी डी पी ओ कार्यालय में 11 बजे ,
राजकीय मध्य विद्यालय भिष्मपुर में 11. 20 बजे तथा ग्राम नौवा टोला स्थित शहीद विश्वास के स्मारक पर माल्यार्पण 11 . 35 बजे किया जाएगा !
37 पॉजिटिव में सभी हुए स्वास्थ्य
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
समदयिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार के हवाले
से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो सहित पदाधिकारी एवं कर्मचारियों
में कुल 37 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए । जिनमे प्रखंड क्षेत्र के मोरा , सहस राँ व , रामपुर , बड़का गांव , सारी पट्टी , सोंधानी सहित विभिन्न कार्यालयों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे । उन्होंने बताया कि सभी संक्रमित व्यक्ति चिकित्सीय सलाह का पालन किया । जिसके कारण सभी स्वास्थ्य हो गए । उन्होंने कहा कि भीड़ वाले स्थान से बचें । मास्क का प्रयोग हमेशा
करें तथा टीका जरूर लें ।
यह भी पढ़े
दो दुकान सहित मछली फार्म में चोरी की घटना से दुकानदारों में नाराजगी
आंदर से दुकान बंद कर घर जा रहे टेलर मास्टर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
शराब बंदी एक विफल कानून है‚ सरकार शराब बंदी कानून खत्म करें तभी लोगो की जान बचेगी
आठवीं जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 में अव्वल छात्रों को किया गया सम्मानित
सुशासन 4.0 में निहित दृष्टिकोण क्या है?