भगवानपुर हाट की खबरें ः दिव्यांगता प्रमाणपत्रों को ऑन लाइन कराने हेतु लगा कैंप
दिव्यांगजनो को धूप से बचने की नही थी समुचित ब्यवस्था
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत 9 से 12 मार्च तक प्रखण्ड के सभी पंचायतों के दिव्यांगजनो के प्रमाणपत्रों को ऑन लाइन करने के लिए प्रखण्ड मुख्यालय में कैम्प लगाया गया । जिसमे दूर दूर से दिव्यांगजन पहुँचे हुए थे ।
कैम्प में आये हुये दिव्यांगजनो को एक आवेदन पत्र के साथ एक फोटो,आधार कार्ड का फोटो कॉपी तथा पूर्व में प्राप्त दिव्यांग प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी कैम्प में उपस्थित कार्यपालक सहायकों द्वारा जमा लिया गया । फिर उसे डाटा ऑपरेटरों द्वारा ऑन लाइन किया गया । इस कार्य क्रम की मॉनिटरिंग प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने की ।
कैम्प में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक महिला चिकित्सक डॉ शबनम खातून एवं एक स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे । दस वर्ष पूर्व के बने दिव्यांग पत्र को आन लाइन कराने के लिए जिला से संपर्क करने का निर्देश दिया गया ।कैम्प में डाटा ऑपरेटरों में रजनीश कु पांडेय,श्री भगवान कुमार,पंकज कुमार राम,गुड्डू कुमार,चन्दन कुमार,धीरेंद्र कुमार मिश्रा,इकबाल आलम,सुजीत कुमार,राकेश कुमार,ब्यूटी कुमारी, आदि शामिल थे ।
बिजली के 35 बकायेदारों का भगवानपुर हाट में बत्ती गुल
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
प्रखंड क्षेत्र में बकाया बिजली बिल वसूली को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत विद्युत विभाग बड़े बकायेदारों पर शिकंजा प्रतिदिन कस रहा है ।
बुधवार को 35 बकायेदारों के पास लगभग पांच लाख रुपया बिजली बिल का बकाया रहने पर कनेक्शन काटा गया है।जिसके कारण बड़े बकाएदारों के बत्ती गुल हो गई है।जिसमे बिलासपुर,उत्तरी साघर सुल्तानपुर,दक्षिणी सागर सुल्तानपुर व महामदा पंचायत के वैसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया है।
जेई नदीम हसन ने कहा कि बिलासपुर पंचायत के माघर,बिलासपुर नौवाटोला में बाबुजान हुसैन, राम इकबाल,जितेंद्र सिंह,राजू कुमार,राजकिशोर सिंह, कृष्णा राय,बच्चा शर्मा,अवधेश शाह,महमदा,गाजियापुर गांव के जयप्रकाश प्रसाद,आनंद कुमार,धनपति देवी,नंदन पांडेय,किरण सहनी,बसावन यादव आदि का कनेक्शन काटा गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक पूरे प्रखंड में 289 लोगों के घर कनेक्शन काटा गया है।
यह भी पढ़े
औद्योगिक जागरूकता अभियान का आयोजन.
महिला समाज की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों का सशक्त होना जरूरी: मढ़ौरा डीएसपी
उहाँ के सुनल एगो आनंद करे वाला अनुभूति प्रदान करेला–दिनेश्वर प्रसाद सिंह’दिनेश’
डॉ सत्य प्रकाश को पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान पत्र