भगवानपुर हाट की खबरें : दो लाख का लालच दे 60 हजार रुपया ठग लिया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना मुख्यालय के भगवानपुर बाजार में बुधवार को एक महिला को रुमाल में रखे कागज का बंडल देकर ठगो ने 60 हाजर रुपया की ठगी कर फरार हो गए है।महिला ने जब रुमाल में रखे पैसे को खोला तो उसके होश उड़ गए।क्योंकि उसमें कागज का बंडल बना कर रुमाल में बाधा गया था।जिसे देखते ही महिला चिल्लाने लगी।महिला को चिल्लाने की आवाज सुन लोग इक्कट्ठा हो गए।ठगी की शिकार महिला भगवानपुर गांव की दसरथ महतो की पुत्री संगीता देवी बताई जा रही है।वह पीएनबी बैंक से रुपया निकालकर घर जा रही थी।तभी बैंक से ही एक युवक उसके साथ लग गया था।जिसने महिला को दो लाख रुपया कह कागज का बंडल दे कर 60 हजार रुपया लेकर फरार हो गया। घटना के बाद तरह तरह की चर्चाएं होना शुरू हो गया ।कोई कह रहा है की लोभी के घर ठग उपास नहीं पड़ता है। थाना मुख्यालय का यह दूसरी घटना है।इसी गांव के रमेश महतो को एक माह पहले ही बाइक सवार प्रखंड मुख्यालय के गेट के समीप से दो लाख रुपया लेकर फरार हो गए थे।पुलिस को सूचना मिलने के बाद सक्रिय हो गई है । ए एस आई अफताब आलम घटना स्थल पर पहुंच जांच में जुट गए है तथा बाजार में लगे सीसीटीवी कमरे को खंगालने के प्रयास में जुटे हुए है ।
महिलाओं के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र में भी पुरुष मतदाताओं की बहुलता
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
पंचायत चुनाव में आधी आबादी के लिए निर्वाचन क्षेत्र को निर्वाचन आयोग के निर्देश पर
आरक्षित किया गया है । 20 पंचायत वाले भगवानपुर प्रखंड में विभिन्न कोटि में 50 प्रतिशत
अर्थात 10 पंचायत महिलाओं के लिए मुखिया , सरपंच पद के लिए आरक्षित किया गया है लेकिन महिलाओं के लिए आरक्षित पंचायतों में सभी पंचायतों में पुरुष मतदाताओं की दबदबा
है । प्रखंड के महमदा पंचायत अनारक्षित महिला है । इस पंचायत में महिला मतदाता की संख्या
3941 जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 4314 है । खेढवा एवं बनसोही भी अनारक्षित महिला कोटि में है । इन पंचायतों में क्रमशः खेढवा में महिला 3775 पुरुष 4212 है वहीं बनसोही में महिला 3775 पुरुष 4212 है । शंकरपुर पंचायत भी अनारक्षित महिला के लिए
लिए आरक्षित सीट है । इस पंचायत में महिला वोटरों की संख्या 3889 पुरुष 4104 है । मिरजूमला पंचायत पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है । इस पंचायत में महिला वोटरों की
संख्या 4012 पुरुष वोटरों की संख्या 4413 है । अनुसूचित जाति महिला के लिए कौड़ियां पंचायत आरक्षित है । इस पंचायत में भी पुरुष मतदाताओं की बहुलता है । इस पंचायत में महिला वोटरों की संख्या 4342 जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 4567 है । भिखमपुर अनारक्षित महिला सीट है । इस पंचायत में महिला वोटरों की संख्या ,3375 जबकि पुरुष वोटरों
की संख्या 3536 है । बलहा एराजी पंचायत भी अनारक्षित महिला है । यहां महिला 3618 पुरुष 3894 है । पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित सीट बिलासपुर पंचायत है । जहां महिला
वोटरों की संख्या 3766 पुरुष 4442 है वहीं सबसे अधिक वोटरों वाला पंचायत सोंधानी भी
अन्य महिला के लिए आरक्षित है । इस पंचायत में महिला वोटरों की संख्या 4755 है जबकि
पुरुष मतदाताओं की संख्या 5036 है ।
आदर्श आचार संहिता का पालन करना सबके लिए अनिवार्य
क्षेत्र से हटाए जा रहे होडिंग पोस्टर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
प्रखंड क्षेत्र में भावी प्रत्याशियों द्वारा अपने अपने पक्ष में प्रचार प्रसार के लिए लगाए गए होडिंग
तथा पोस्टरों को प्रशासन युद्ध स्तर पर हटवाने के काम में जुट गई है । आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन की गाड़ी क्षेत्रों का भ्रमण कर सड़कों के किनारे , सार्वजनिक स्थलों आदि
पर लगाए गए पोस्ट होडिंग को हटवाया । बी डी ओ डॉ कुंदन ने कहा कि प्रशासन सभी को आगाह करती है कि आदर्श आचार संहिता का पालन जरुर करें । उलंघन करने वालो के खिलाफ होगी कार्रवाई । उन्होंने बताया कि कर्मियों द्वारा क्षेत्र के भगवानपुर बाजार,बिमल चौक,मलमलिया,माघर,मोरा , बीठु ना , बाबा बाजार आदि स्थानों से पोस्टर हटाए गए है ।
यह भी पढ़े
हिंदी शब्दकोश को लेकर क्या परेशानी हैं?
नहीं रहे जेपी सेनानी महात्मा भाई ‚ जिले में शोक की लहर
स्वास्थ्य उपकेंद्रों को चालू करने को लेकर धारावाहिक और निर्णायक आंदोलन होगा-माले