भगवानपुर हाट की खबरें : जहरीली शराब से मौत मामले में मुख्यमंत्री को देना होगा जबान.. सिग्रीवाल
सरकार लाश पर राजनीति करना
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव स्थित शराब पीने से हुई तीन लोगो के मौत पर संवेदना प्रकट करने
रविवार को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पार्टी समर्थको के साथ पहुंच ।मृत परिवार के आश्रितों से भेट कर घटना की जानकारी ली ।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के !उखिया नीतीश कुमार को जहरीली शराब पीने से हो रही मौत पर सामने आना होगा । सरकार को इस हृदय विदारक घटना की जिम्मेवारी लेनी होगी । उन्होंने कहा कि सरकार शराब बंदी तो कर दी लेकिन बिहार में शराब की आपूर्ति कहा से हो रही है ।
इस पर भी रोक लगाना सरकार की जिम्मेवारी होती है । उन्होंने कहा कि भगवानपुर के ब्रह्मस्थान के आलावा मसरक, इसुआपुर आदि स्थानों पर सौ से अधिक मौत हुई है । सरकार आंकड़ा छुपा रही है । मुआवजा देने के भय से बीमारी से मौत बता रही है । उससे भी नही तो मुख्यमंत्री सदन में कहते है पियोगे तो मरोगे ।
यह सूबे के मालिक का बयान है । मुख्यमंत्री के इस तालिबानी बयान का जवाब जनता चुन चुन कर देगी । सांसद ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि जहरीली शराब बेचने वाला बचेगा नही । उन्होंने कहा कि उनके ही प्रयास से केंद्र स्टकर के आदेश पर मानवाधिकार की टीम सभी मृतकों के घर घर पहुंच घटना की जांच की है ।
इस अवसर पर मंडल भाजपाध्यक्ष सुजीत पांडेय, बीरेंद्र सिंह , अमिताभ कुमार , धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव , लोकेश नाथ पांडेय आदि उपस्थित थे ।
दो सौ एम एल शराब के साथ एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
थाना क्षेत्र के मूंदीपुर गांव में पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर एक युवक को दो सौ एम एल देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवक गांव के उमेश सिंह है।जिसे रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखण्ड के बिलासपुर पंचायत के धर्मराज गांव में बूथ संख्या 284 पर रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लोकेश नाथ पांडेय के अध्यक्षता में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की 98 वा जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई ।
इस अवसर पर अटल जी के तस्वीर पर फूल माला चढ़ा नमन किया गया तथा उनके पद चिन्ह पर चलने का संकल्प लिया गया ।
इस अवसर पर लोकेश नाथ पांडेय ने कहा कि अटल जी के जीवन से प्रेरणा लेकर मानव कर्तव्य पथ पर सफलता पूर्वक आगे बढ़ सकता है । उन्होंने कहा कि इतिहास बनना है तो अटल बिहारी बनने होगे । उन्होंने कहा कि अटल जी सड़क से सदन तक विपक्षियों को आदर देते थे ।
परिणाम स्वरूप विपक्षी भी उन्हें अपना आदर्श मानते थे । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय , अमिताभ कुमार सिंह , जगन राम , रघुनाथ राम , अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह , सीता राम सिंह , पैक्स अध्यक्ष पप्पू सिंह , अप मुखिया सुभाष सिंह , नीलम तिवारी आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
श्रद्धापूर्वक मनायी गयी मालवीय जी और अटल जी की जयंती
Balia: ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ ने तुलसी पूजन समारोह का किया आयोजन
Raghunathpur: डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चे गए शैक्षणिक परिभ्रमण पर
सीवान में पुलिस को देखकर भाग रहा था, अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा