Breaking

भगवानपुर हाट की खबरें ः  शिक्षकों का गैर आवसीय चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

 

भगवानपुर हाट की खबरें ः  शिक्षकों का गैर आवसीय चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow


बिहार शिक्षा परियोजना सिवान के निर्देशानुसार प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी के प्रशिक्षण कक्ष में चार दिवसीय गैर आवासीय शिक्षकों का प्रशिक्षण सोमवार को शुरू किया गया।प्रशिक्षण का उद्घाटन बीआरपी राजीव कुमार श्रीवास्तव व पुष्पा कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर बीआरपी राजीव कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को उनके कार्य और दायित्व का बोध करना है,भाषा गणित,पर्यावरण, एवं अंग्रेजी की कक्षा दो तक कि दक्षता से परिचय करना।शिक्षक बच्चों को समझ सके इसकी क्षमता शिक्षकों में विकसित करना है।आकलन व मूल्यांकन के महत्व का भी बोध करना इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है तथा आकलन एवं मूल्यांकन के तरीकों से अवगत कराना भी है।

उन्होंने ने कहा कि कलात्मक शिक्षण सृजनात्मक शिक्षण,गतिविधि एंव टीएलएम को सीखने की प्रक्रिया से जोड़ना है।इस अवसर पर साधनसेवी पुष्पा कुमारी ने कहा कि विद्यालय से बंचित बच्चों को विद्यालय से जोड़ना और उनका विद्यालय में ठहराव सुनिश्चित करना शिक्षकों का ही कर्तब्य बनाता है।प्रशिक्षक विनय कुमार सिंह एवं प्रिया श्रीवास्तव शामिल थी।प्रशिक्षण में कुल 59 विधालयो के एक एक शिक्षक शामिल थे।इस अवसर पर सुरेन्द्र यादव,कुमार अभिनव, बृज कुमार यादव,सुबोध कुमार साह, परशुराम पंडित आदि शिक्षक शामिल थे।

 

 

चार पंचायतों के मुखिया , सरपंच सहित निर्वाचित प्रतिनिधियों ने लिया शपथ

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)

नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सोमवार को मनरेगा भवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर पद एव गोपनीयता की शपथ दिलाई गई । प्रथम दिन सोमवार को महमदा पंचायत की मुखिया निपु देवी , सराय पड़ौली के मुखिया मंटू द्विवेदी , खेढ़वा के शकुन्तला देवी तथा बंसोही पंचायत के मुखिया रामावती देवी ने अपने अपने पंचायत के वार्ड सदस्यों के साथ शपथ ग्रहण किया । वहीं सरपंच पद के लिए महमदा पंचायत से सुनीता देवी , सराय पड़ौली से जनक देव यादव , खेढ़वा से दौलतिया देवी तथा बंसोही से शारदा देवी ने पंच सदस्यों के साथ शपथ लिया । इसी के साथ उप मुखिया तथा उप सरपंच का भी चुनाव मतदान प्रणाली से आर ओ सह बी डी ओ डॉ कुंदन तथा ए आर ओ जितेंद्र कुमार तथा प्रेक्षक जिला योजना पदाधिकारी राजीव कुमार के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
महमदा पंचायत में उप मुखिया शिव कुमारी देवी , सराय पड़ौली से उप मुखिया सीमा देवी , खेढवा में उप मुखिया पुतुल देवी तथा बंसोही पंचायत से उप मुखिया  मीरा देवी निर्वाचित हुई ।

 

शपथग्रहण स्थल परिसर में मुखिया पति हुआ मारपीट
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड परिसर के मनरेगा भवन में सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों का शपथग्रहण समारोह के दौरान ही आयोजन परिसर में खेड़वा मुखिया शकुन्तला देवी के पति व पूर्व मुखिया शैलेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डु सिंह के साथ उस समय कुछ लोगों ने मारपीट कर दिया । जब वह मुखिया पद से निर्वाचित अपनी पत्नी शकुन्तला देवी को शपथ ग्रहण कराने हेतु शपथ ग्रहण कक्ष में पहुचाने जा रहे थे।इस हमले में पूर्व मुखिया श्री सिंह बाल बाल बचे।इस हमले में प्रशासन व अन्य जनप्रतिनिधियों के बीचबचाव से वे बाल बाल बचे लेकिन आंशिक रूप वह चोटिल हो गए है। घायल पूर्व मुखिया शैलेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डु सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर पत्नी के जीत के बाद से ही पंचायत के कुछ लोग उनके जान के पीछे पड़े हुए है।उन्होंने ने बताया कि मुखिया पद से निर्वाचित पत्नी शकुन्तला देवी अस्वस्थ चल रही है।जिन्हें वह शपथ ग्रहण समारोह में पहुचाने आए थे। इस विवाद को लेकर दोनों पक्ष में तनाव व्याप्त है ।
इस विवाद को लेकर दोनों पक्ष के समर्थक कुछ देर बाद एक बार फिर से प्रखंड कार्यालय के बाहर एन एच 331 पर जम कर मारपीट हो गई । बी डी ओ डॉ कुंदन विधि व्यवस्था दंडाधिकारी वर्मा बैठा को मारपीट करने के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है । उन्होंने
कहा है कि वीडियो ग्राफी के आधार पर मारपीट करने वालों के पहचान कर प्राथमिकी दर्ज कराई जाय । घटना का कारण उप मुखिया का चुनाव बताया जाता है । समाचार प्रेषण तक किसी भी पक्ष से थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है ।

 

दो गांव से 12.6 लीटर देशी शराब बरामद तीन प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांव में रविवार के शाम पुलिस ने छापेमारी कर 12.6 लीटर देशी शराब बरामद किया है।जिसमे बहादुरपुर गांव में एएसआई आफताब आलम ने पुलिस बल के साथ गांव के संदीप चौधरी के घर से 2.6 लीटर देशी शराब बरामद दिया तथा बलिराम चैधरी के घर से 7 लीटर महुआ निर्मित देशी शराब बरामद किया।पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही दोनों धंधेबाज फरार हो गए।इस मामले के एएसआई अफताब आलम के आवेदन संदीप चौधरी एवं बलिराम चौधरी के खिलाफ मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है।जबकि पीएसआई रवि कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर माघर गांव के प्रभुनाथ राम के घर पर छापेमारी कर तीन लीटर महुआ निर्मित देशी शराब बरामद किया है।पुलिस छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज प्रभुनाथ राम फरार हो गया।इस मामले में पीएसआई रवि कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है तथा धंधेबाजों की गिरफ्तारी के पुलिस छापेमारी में जुटी है।

यह भी पढ़े

इश्क का इम्तिहान है एक जलप्रपात, जहां कभी रानी शिरोमणि ने पहाड़ से कूद कर दे दी थी जान.

सिधवलिया की खबरें ः बुंचेया और लोहिजरा पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों को बीडीओ ने दिलाई शपथ

बुंचेया  पंचायत में उपमुखिया के चुनाव में अनियमितता को लेकर धरना प्रदर्शन

  बैकुंठपुर सीओ को आवेदन दे  बंगरा गांव में हरे-भरे पेड़ काटने पर रोक लगाने की लगाई गुहार

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!