भगवानपुर हाट की खबरें : सीओ ने महमदपुर पंचायत के कई संस्थानों का कियाऔचक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट सी ओ रंधीर कुमार ने बुधवार को महमदपुर पंचायत के विभिन्न संस्थानों सहित सी एच सी का औचक रुप से निरीक्षण किया । सी ओ ने
सी एच सी निरीक्षण के दौरान आउट डोर में मलमलिया अतरिक्त स्वास्थ्य केंद्र की आयुष चिकित्सक डा कुसुम खातून ड्यूटी पर तैनात थी । निरीक्षण के दौरान सी ओ ने चिकित्सक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का उपस्थिति देखी । दवा की उपलब्धता , प्रसव की व्यवस्था ,
रोगी कल्याण समिति की समीक्षा की ।
इसी दौरान उन्होंने जन वितरण प्रणाली के विक्रेता अंतेश कुमार मांझी के दुकान की जांच की ।
सी ने बताया कि उक्त डीलर के यहां वितरण व्यवस्था संतोष जनक नही था । उन्होंने बताया कि
डीलर के गोदाम में अक्तूबर माह का 29 क्विंटल चावल तथा 14 क्विंटल गेहूं पाया गया । जो डीलर के वितरण व्यवस्था में अनियमितता प्रदर्शित करता है । वही आंगनबाड़ी केंद्र 87 विगत दो माह से बंद होने की बात कही ।
उन्होंने कहा कि उक्त आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका के प्रभार को ले विवाद होने के कारण केंद्र बंद है । महमदपुर पैक्स में धान अधिप्राप्ति की जांच की । उन्होंने बताया कि मह्मदपुर पैक्स द्वारा अब तक 866 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की गई ।
सी ओ के जांच से जन वितरण प्रणाली दुकानदार एवं आंगनबाड़ी संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है । सी एच सी निरीक्षण के दौरान प्रधान लिपिक अंबुज कुमार श्रीवास्ता , वी सी एम अनूप कुमार ठाकुर , स्वास्थ्य प्रबंधक अफरीन सेराज , लेखापाल बी के प्रसाद , गोलू कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे ।
शराबी गिरफ्तार धंधेबाज फरार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
शराब के नशे में चूर एक शराबी को माघर बाजार के समीप से बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया । गिरफ्तार शराबी माघर निवासी दीपक चौबे बताया जाता है । जिसे गुरुवार को न्यायालय में भेज दिया गया है । वहीं महमदपुर गांव स्थित
लड्डन मियां के झोपड़ी से तीन लीटर शराब बरामद किया गया है । लड्डन मियां भागने में सफल रहा । जिसके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है । यह जानकारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने दी ।
यह भी पढ़े
कार्यकर्ताओ को मान सम्मान देना पहली प्राथमिकता : अल्ताफ
मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर कायाकल्प, लक्ष्य एवं एनक्वास प्रमाणीकरण जरूरी
डॉ भीम राव अम्बेडकर के 67 परिनिर्वान दिवस मनाया गया