भगवानपुर हाट की खबरें: जनता दरबार में भूमि विवाद की सीओ ने की सुनवाई
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद के निपटारे के लिए सीओ रणधीर कुमार के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया।जिसमें अंचल क्षेत्र के आए फरियादियों के आवेदन पर सुनवाई हुई।
जिसमें योगेन्द्र ठाकुर बनाम नितेश कुमार, बड़कागांव अवधेश कुमार यादव बनाम मदन उर्फ पप्पू राय , रामपुर कोठी गणेश रावत बनाम जगदीश रावत , बलहा केअच्छेलाल मांझी बनाम विष्णुदेव राय , रामपुर दर्जी टोला के साजिद हुसैन बनाम नबी हुसैन सहित 13 वाद दाखिल हुए।जिसमें वादी को अगले तिथि पर उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया।
जबकि राजेश तिवारी बनाम उमा कुँवर पति विश्वनाथ तिवारी के मामले सहित छह मामले का निपटारा किया गया।इस मौके पर एएसआई श्रीकृष्णा राम,अंचल नाजिर बालदेव प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान चालीसा पाठ का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार को महेश ब्रह्म बाबा मंदिर परिसर में हिन्दू वाहिनी संघ के कार्यकर्ताओं ने सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ करके हिन्दू राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया|
इस अवसर पर संघ के संस्थापक अध्यक्ष मंटु सिंह, संरक्षक सुजीत कुमार पांडेय, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल राज पांडेय,विजय शंकर पांडेय,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह करण प्रताप सिंह, सुजीत सिंह भारद्वाज, अनुज पांडेय , पिंटु कुमार , गोलू सिंह आदि शामिल थे ।
यह भी पढ़े
सीवान के मंटू ने सारण की मूकबधिर शिल्पी को बिना दहेज के आदर्श विवाह कर मिशाल कायम किया
बसंतपुर के यादव टोला में आग लगने से 6 झोपड़ीनुमा घर जलकर राख
Raghunathpur:नदियांव में तेज पछुआ हवा से बिजली के तार से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल जलकर राख
रघुनाथपुर के दखिन टोला में हुआ खूनी संघर्ष, एक दर्जन घायल, ग्यारह हुए रेफर
वीर कुंवर सिंह की जयंती में छपरा से हजारों कि संख्या में आरा चलने का मंत्री ने किया आह्वान