भगवानपुर हाट की खबरें : बिना पुस्तकालय निर्माण किए ही राशि निकासी कर लेने का डी एम से किया शिकायत
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
राज्य के शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई योजनाए चला रहे हैं। ताकि राज्य में शिक्षा की गुणवाता को बेहतर बनाया जा सके लेकिन सरकारी अमला के उदासीन रवैये के चलते सारी योजनाए कागजों पर ही संचालित हो रही हैं। इसका ताजा उदाहरण हैं कौड़िया पंचायत में संचालित हो रहे पुस्तकालय का मामला हैं।
कौड़िया गांव के अफताब आलम ने बीडीओ व डीएम से मिलकर शिकायत पत्र दिया है।जिसमे उन्होंने ने बताया है कि कौड़िया पंचायत के वार्ड संख्या 13 में पुस्तकालय के कार्य कराने के लिए 15वें वित्त आयोग से वित्तीय वर्ष 2020-21 में चार लाख रुपए अनुमानित राशि की स्वीकृति मिली। जिसके बाद कौड़िया पंचायत के वार्ड नंबर 13 में पुस्तकालय का निर्माण किया कराया गया है।इसकी जानकारी ई स्वराज पोर्टल एक्टिविटी कोड संख्या 34323376 ,एक्टिविटी नाम 9/2020/21 में पुस्तकालय का निर्माण कराया गया है।इसकी जानकारी पोर्टल पर दिखाई दे रहा है ।
आवेदक ने कहा कि पुस्तकालय से संबंधित शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में किया गया । किसी भी तरह का करवाई नहीं होते देख चार जुलाई को डीएम से मिलकर इसकी जांच के लिए शिकायत की है।इस संबंध में पंचायत सचिव शिवसतन राम से बात करने पर बताया कि कोई पुस्तकालय का न तो कोई योजना नहीं आया न ही कोई अभिलेख खोला गया है ।
इस संबंध में बीडीओ डॉ. कुंदन से बात करने पर बताया कि शिकायत मेरे संज्ञान में नहीं आया है।यदि आता है तो इसकी जांच कराई जाएगी और इससे सम्बन्धित ब्यक्ती के विरूद्ध कार्रवाई कि जाएगी ।
श्री कृष्ण भक्ति से होता है मोक्ष की प्राप्ति … गोविंद जी महाराज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखण्ड के सोनवर्षा गाँव मे चल रहे नौ दिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ के पांचवे दिन मंगलवार को गोविन्द जी महाराज ने राजा सुरथ और वैश्य का कथा साथ साथ राजा भरत की कथा सुनाई । उन्होंने कहा कि राजा सुरथ और वैश्य ने मेधस ऋषि से ज्ञान प्राप्त कर एक वर्षो तक भगवती दुर्गा की पूजा कर देवी को प्रसन्न कर लिया । देवी ने वरदान मांगने को कहा । तब वैश्य ने देवी से संसार की कोई भी सुख वैभव मांगने से इंकार कर ठुकरा दिया क्योंकि पंचतत्वों से निर्मित सारा जगत मिथ्या हैं ,पानी की बुलबुले की तरह इसलिये वैश्य ने देवी से अविनाशी पुरुषोत्तम श्रीकृष्ण जी की भक्ति ही मांगी की । भगवती दुर्गा जब किसी की भक्ति से प्रसन्न होती है तो उस भक्त को श्रीकृष्ण की निर्मल भक्ति प्रदान करती हैं । इसलिये दुर्गा जी ने वैश्य को श्री कृष्ण की भक्ति प्रदान किया । भगवती दुर्गा ने राजा सुरथ से वरदान मांगने को कहा तब सुरथ ने राज्य सुख वैभव की कामना की । इसपर भगवती ने कहा की राजन तुम सक्षात मुझको पाकर बैभव की याचना करते हो विषय तो विष से भी विषैला होता है । भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति ही अमृत है लेकिन जिसकी बुद्धि को माया ने हर लिया है वह बिष खाता है और अमृत का त्याग करता है । अज्ञानी मनुष्य सच्चिदानन्द श्री कृष्ण की भक्ति छोड़ कर लोभवश विभिन्न देवताओं की उपासना में फस जाता है । जिसके फलस्वरूप वह बार बार जन्म मृत्यु के चक्कर लगाते रहता है । कर्मो का फल भोगे बिना उसका सैकड़ो करोड़ कल्पो में भी उसका क्षय नही होता । इसलिये मनुष्य मात्र को सदा सर्वदा श्रेष्ठ और पवित्र कर्म करना चाहिये ।
दाखिल खारिज रोकने के लिए अधिकारियों को आवेदन देकर गुहार लगाई, जांच की मांग की
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के हिलसर एकावन टोला के ताहिर हुसैन, महमूद आलम, महलुदन बीबी व हसीना खातून ने सोमवार को सीओ, डीसीएलआर व एसडीएम को आवेदन देकर अपने पट्टीदार उसमान अंसारी द्वारा जालसाजी कर अपने हिस्से से अधिक जमीन की रजिस्ट्री अपने चार बहुओं के नाम कर देने की शिकायत करते हुए दाखिल खारिज रोकने की गुहार लगाई है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि हिस्से के अनुसार उनका हिस्सा सत्रह धुर होता है, लेकिन उन्होंने नहर की जमीन व पट्टीदार के हिस्से की जमीन को अपना बताकर जालसाजी कर एक कट्ठा सात धुर जमीन की रजिस्ट्री कर दी है। रजिस्ट्री कराए जाने पर इसके दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया गया है। इसकी जानकारी होने पर पट्टीदारों ने अधिकारियों को आवेदन देकर दाखिल खारिज पर रोक लगाने तथा इसकी जांच करने की मांग की है। इस मामले में सीओ रणधीर कुमार ने बताया कि इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
पटना में दो प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से मचा हड़कंंप
छपरा में रिटायर्ड दरोगा की पत्नी की हत्या का मामला सामने आया
रेफ़रल अस्पताल प्रबंधक का हुआ तबादला, समारोह आयोजित कर दी गई विदाई
हजारों लोग मोबाइल फोन के द्वारा ठगी का निशाना क्यों हो रहे हैं?
पूर्णिया जिला कल्याण विभाग के बड़ा बाबू निगरानी के हत्थे चढ़े
दो चचेरे भाइयों के कई टुकड़े कर बोरे में बंद किया शव.
सीएसपी संचालक को बंधक बनाकर सवा लाख की लूट.