भगवानपुर हाट की खबरें : भाजपा नेता के माता के निधन पर शोक
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर पूर्वी मंडल भाजपा महामंत्री दारा सिंह की 80 वर्षीय माता जी जलेश्वरी कुंवर का निधन मंगलवार जे शाम में हो जाने की खबर से लोगो ने शोक व्याप्त कर गया । निधन की खबर
पर भाजपा जिलामंत्री सह सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय , भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल राज पांडेय , पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय , पश्चिमी मंडल अध्यक्ष गिरीश देव सिंह , उपाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह , त्रिलोकी श्रीवास्तव , हिन्दू वाहनी संघ के अध्यक्ष मंटू सिंह ने शोक ब्यक्त करने वालो में शामिल है ।
बस पड़ाव व चौक चौराहों पर अलाव नहीं जलने से ठंड से यात्रियों को हो रही परेशानी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार):
तेज पछुवा हवा के कारण कई दिनों से ठंड ने एक ओर लोगो को कंपकपा रखा है । वहीं प्रखंड
मुख्यालय स्थित बस पड़ाव सहित मलमलिया , माघर , मोरा बस पड़ाव पर आने जाने वाले यात्री ठंड के कारण परेशान हो रहे है । अब तक प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं किए
जाने से यात्रियों को होटलों में जल रहे चूल्हे का सहारा लेना पड़ता है । यही स्थिति कई बस्तियों
में बसे गरीब तबके के लोगों के बीच है । प्रखंड के सारी पट्टी , मुंदीपुर , बांसफोर जाति के बस्ति खैरवा मुसहर बस्ती में बच्चे बुजुर्ग ठंड के कारण परेशान है । ठंड के बढ़ने से शाम होते ही लोग हाट बाजार छोड़कर घरों को चले जाते है । यात्री वाहन में भी शाम के बाद कम यात्री देखे जा है है । सुबह में भी काफी ठंड का प्रकोप होने के कारण लोग देर से घर से निकल रहे है । वैसे जैसे
जैसे दिन चढ़ता है । सूर्य निकलने के बाद थोड़ी ठंड से राहत जरूर मिलती है । इधर ठंड का सबसे अधिक असर सुबह में टहलने वालो पर पड़ी है । सुबह चार बजे से छ बजे तक एन एच 331 तथा कई खेल मैदानों में टहलने वालों तथा योगा व्यायाम करने वालो की संख्या में कमी आई है ।
उप मुखिया व उप सरपंच बनने की कवायद में जुटे वार्ड सदस्य एवं पंच
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार):
प्रखंड क्षेत्र के 20 पंचायतों में हुए पंचायत चुनाव के बाद अब उप मुखिया एवं उप सरपंच
बनने की कवायद तेज हो गई है । प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बी डी ओ डॉ कुंदन द्वारा
उप मुखिया एवं उप सरपंच के चुनाव की तिथि 27 से 31 दिसंबर तक का पंचायत वार तिथि
निर्धारित किए जाने के बाद यह कवायद और तेज हो गई है । वार्ड सदस्यों की पंचायत योजना
में अहम भूमिका होने के कारण उप मुखिया पद के लिए भी धनबल का खेल शुरू बताया जाता है । 280 वार्ड एवं 280 पंच पद है । कई मुखिया एवं सरपंच अपने पक्ष के उप मुखिया एवं उप
सरपंच बनाने के लिए प्रयासरत है । वहीं मुखिया एवं सरपंच पद के हारे प्रत्याशी जीते मुखिया एवं सरपंच पर हावी होने के लिए अपना अपना उप मुखिया एवं उप सरपंच का दावेदार मैदान
में उतार रखे है । प्रखंड प्रशासन निर्वाचित मुखिया , सरपंच , वार्ड सदस्य एवं पंच को शपथ दिलाने तथा उप मुखिया एवं सरपंच का चुनाव कराने की तैयारी में जुट गया है । प्रखंड निर्वाची
पदाधिकारी ने बताया कि रोस्टर के अनुसार मनरेगा भवन में शपथ ग्रहण तथा चुनाव कार्य किया
जाएगा । उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को महमदा , सराय पड़ौली , खेढ़वा तथा बंसोही । 28
दिसंबर को बड़कागांव , बीठुना , मोरा खास तथा शंकरपुर । 29 दिसंबर को मिरजुमला , कौड़ियां , भीखम पुर ,एवं ब्रह्मस्थान । 30 दिसंबर को सहस राव , बल्हा एराजी , गोपालपुर तथा
महमदपुर एवं 31 दिसंबर को बिलासपुर , उतरी साघर सुल्तानपुर , दक्षिणी साघर सुल्तानपुर एवं
सोंधा नी पंचायत के प्रतिनिधियों को शपथ दिलाने तथा उप मुखिया एवं उप सरपंच का चुनाव किया जाएगा ।
यह भी पढ़े
संगीता टेक्निकल इन्स्टीच्यूट में धूमधाम से मनायी मौलाना मज़हरूल हक़ की जयंती
प्रमुख पद के लिए राजद समर्थित उमीदवार की पलड़ा दिख रही भारी
दिल्ली के तालकटोरा से कायस्थों ने भरी हुंकार, कायस्थ दिग्गजों का लगा जमावड़ा