भगवानपुर हाट की खबरें * अपराधियों ने वृद्ध से हथियार के बल पर एक लाख रुपए लूटे
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के तरवार गांव के टावर के पास सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक वृद्ध से एक लाख रुपया की लूट कर फरार हो गए है।इस मामले में थाना क्षेत्र के मोरा मठिया गांव के मोती लाल पर्वत ने मंगलवार को थाना में आवेदन देकर बताया है की सोमवार को दोपहर में महाराजगंज स्थित एसबीआई के शाखा से पैसा लेने के लिए अपने भतीजा चंद्रमा पर्वत के साथ गया और पैसा लेकर आने लगा तभी तरवार गांव आई समीप टावर के पास पीछे से एक बाइक सवार तीन अपराधी आए और देशी कट्टा दिखाकर हम लोगों के बाइक को रुकवा दिया और धक्का मार दिया ।
जिससे हम लोग गिर गए।इसके बाद गाड़ी के चाभी निकाल कर गाड़ी के डिक्की में रखे एक लाख रुपया नगद,पासबुक सहित झोला लेकर फरार हो गए । जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जांच में जुट गई ।
पुलिस के आने से पहले अपराधी फरार हो चुके थे।इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच घटना के संबंध में पूछ किया तथा आवेदन के आधार पर करवाई की जा रही है । समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नही की गई थी ।
पांच लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
भगवानपुर गांव ने सोमवार को शराब तस्करों के यहां प्रशिक्षु दरोगा अनिकेत कुमार ने छापेमारी अभियान चलाकर एक घर से पांच लीटर महुआ शराब के साथ तस्कर शंकर राम को गिरफ्तार
कर लिया । गिरफ्तार तस्कर को मंगलवार को जेल भेज दिया गया है । यह जानकारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने दी ।
एस सी एस टी मामले का दो अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना थाना क्षेत्र के कौड़ियां गांव के दो लोगो को ए एस आई कृष्णा राम ने सोमवार को एससी एसटी मामले में गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि कौडिया निवासी महमद आफताब हुसैन , आजाद अंसारी एवं बादशाह अंसारी पर कौड़ियां गांव के ही महेश मांझी द्वारा एससी एसटी मामले में फरवरी माह में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी । मामला दर्ज होने के बाद से तीनो आरोपी फरार चल रहे थे । सोमवार को तीन आरोपियों में से दो आरोपी महमद आफताब हुसैन एवं आजाद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया । जबकि बादशाह अंसारी अभी भी फरार है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया है ।
यह भी पढ़े
बकरीद को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
डा. संजीव कुमारी की पुस्तक ‘शिव पुरोहित: जंगम’ का स्थानेश्वर महादेव मंदिर में विमोचन
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना मोदी जी का संवाद, दिखा उत्साह
आर्केस्ट्रा में हथियार लहराने वाला युवक लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार
संपत्ति बटवारा को लेकर दो भाईयो के बीच गोलीबारी, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
सिसवन की खबरें * मेंहदार कमलदाह सरोवर का हुआ बैरिकेटिंग
छींकते ही होमगार्ड जवान की हो गई हार्ट अटैक से मौत