Breaking

 भगवानपुर हाट की खबरें :  अपराधियों ने सीएसपी से 72 हजार रुपए सहित दो लैपटाप और एक मोबाइल लूट कर हुए फरार

भगवानपुर हाट की खबरें :  अपराधियों ने सीएसपी से 72 हजार रुपए सहित दो लैपटाप और एक मोबाइल लूट कर हुए फरार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सोंधानी गांव में ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 72 हजार रुपया सहित दो लैपटाप और एक मोबाइल की लूट की घटना को अंजाम दे फरार हो गए है।घटना शुक्रवार दो पहर की बताई जा रही है।इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया की अपाची बाइक पर तीन अपराधी ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे थे।जिसमे दो अपराधी केंद्र के अंदर घुसकर कर्मी इंदु कुमारी पर पिस्टल सटाकर केंद्र से 72 हजार रुपया,दो लैपटाप और एक मोबाइल की लूट कर फरार हो गए।अपराधियों के फरार होने के बाद लोगों ने लूट की घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई।सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल के बाद अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई।वही ग्राहक सेवा केंद्र में हुई लूट की घटना के बाद क्षेत्र में संचालित अन्य ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मियों में भय का माहौल बन गया है।

फसल कटनी प्रयोग प्रशिक्षण का आयोजन हुआ ।
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानुर हाट प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन के प्रशिक्षण कक्ष में शुक्रवार को जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर बी डी ओ डॉ कुंदन के अध्यक्षता में फसल कटनी प्रयोग का प्रशिक्षण आयोजित की गई । प्रशिक्षण में कृषि विभाग के सभी कृषि समन्वयक तथा किसान सलहाकर शमिल थे । प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए बी डी ओ ने कहा कि फसल कटनी प्रयोग कार्यक्रम का हमे पूरी तन्मयता से करनी है । इस कार्यक्रम का निगरानी मुख्यमंत्री स्तर से
किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को पूरी तरह से लागू करने के लिए प्रशिक्षित होना अनिवार्य है । प्रशिक्षण का उद्देश्य इस अभियान से जुड़े सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को कार्य के प्रति निपुण बनाना । उन्होंने कहा कि फसल कटनी प्रयोग का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण अगहनी धान फसल उपज दर ज्ञात करना है । प्रशिक्षक जे एस एस मनोज कुमार प्रसाद ने प्रशिक्षण के दौरान प्रपत्र क के द्वारा खेसरा का निर्धारण करना । प्लाट की पहचान कर 10 गुना 5 मीटर क्षेत्रफल का अक्षांश के आधार क्षेत्रफल निर्धारित करने का विधि बताई । इस अवसर
पर बी सी ओ राकेश कुमार , अमित कुमार के आलावा कृषि समन्वयक शंभू यादव , प्रभु कुमार राम , किसान सलाहकार अब्दुल कादिर , धनंजय कुमार सिंह , मनोज कुमार यादव , पप्पू कुमार त्रिपाठी , विनोद पांडेय , कमल किशोर प्रसाद , अखिलेश कुमार यादव आदि शामिल थे ।

विभिन्न मामले में चार गिरफ्तार जेल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानुर हाट थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पुलिस ने चार लोगो को अलग अलग मामले में गुरुवार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया । यह जानकारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने देते हुए कहा कि चोरौली गांव से एक माह पूर्व मारपीट करने का आरोपी बीटू सिंह को तथा सलेमपुर गांव से पांच लीटर शराब के साथ उमेश राय एवं मोरा खास से शराब के साथ गिरफ्तार सुनील सिंह तथा जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है ।

यह भी पढ़े

एमआर  से हथियार के बल पर बाइक और रूपया लूट कर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा

एमडीए कार्यक्रम की सफ़लता के लिए प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण (टीओटी) का किया गया एक दिवसीय आयोजन

 ट्रैक्टर व ट्रॉली चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ जमकर किया पिटाई कर पुलिस को सौंपा

Raghunathpur: नुकड़ नाटक के माध्यम से रवि फसल के लिए किसानों को किया गया जागरूक

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!