भगवानपुर हाट की खबरें : भारत रत्न स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई गई
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के ब्रह्मस्थान गांव में स्वामी विवेकानंद युवा मंडल के अध्यक्ष विनय शंकर सिन्हा के नेतृत्व में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी के तस्वीर पर श्रद्धा के साथ माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इसमें शिक्षकों ने युवाओं को स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के जीवनी के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय प्रताप सिंह ने की। उन्होंने युवाओं से कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जीवन भर समाज के उत्थान के लिए काम करते रहे।
शिक्षक श्रीकांत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न की घोषणा पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय की प्रतिबद्धता वाले महान नेता को भला राष्ट्र कैसे भूला सकता है। इम्तियाज अहमद, कुमारी किरण बाला, बबीता कुमारी, तनवीर होदा, पार्थ कुमारआदि उपस्थित थे ।
विक्षिप्त युवक के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड थाना क्षेत्र के सुधरी निवासी स्व. बली रावत की पत्नी लखपति कुंवर ने थाना में शुक्रवार को आवेदन देकर अपने विक्षिप्त पुत्र संतोष रावत के गुम होने का प्राथमिकी को कराई है।थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर युवक की खोजबीन की जा रही है । उन्होंने बताया कि युवक 13 फरवरी से लापता है ।
यह भी पढ़े
अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन में शामिल होगें प्रो डॉ.उमाशंकर साहू
जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिला की मौत
9 करोड़ से होगा सौर तीर्थ स्थल देव का विकास : डॉ प्रेम कुमार
उत्पाद पुलिस ने छह युवकों को किया गिरफ्तार
जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी को मिला देवर्षि सम्मान
पाण्डवानी गायन में छत्तीसगढ़ की कलाकार ने सुनाए महाभारत के प्रसंग
108 सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में नेहा ने मारी बाजी
सिसवन की खबरें : सिसवन थाना में आयोजित जनता दरबार में चार मामलों का निपटारा