प्रशासनिक आदेश नहीं मिलने पर भी पनियाडीह के राज्यस्तरीय निषाद मेले में पहुंचे निषाद श्रद्धालु

भगवानपुर हाट की खबरें –  पाबंदी के बावजूद पनियाडीह के राज्यस्तरीय निषाद मेले में पहुंचे श्रद्धालु
श्रीनारद मीडिया, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के पनियाडीह गांव में बाबा ज्योतिषनाथ ब्रह्म के स्थान पर आयोजित राज्यस्तरीय निषाद मेला के आयोजन के लिए प्रशासन ने कोरोना के चलते मंजूरी नहीं दी है।

इससे इस मेले में बहुत कम दुकानें हीं लगी है। इससे इसका रंग फीका पड़ गया है। शुक्रवार की शाम मेला शुरू हो गया। लेकिन इसमें लोगों की भीड़ काफी कम रही। वसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय मेले में आसपास के गांवों के लोगों सहित गोपालगंज, सारण, मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्णिया, पटना, आरा, बक्सर व दूसरे कई राज्यों के निषाद समुदाय के श्रद्धालु आते हैं।

यह मुख्य रूप से मल्लाह (निषाद) समुदाय के लोगो का तीर्थ स्थल माना जाता हैं। इसलिए यह निषाद मेला के नाम से मशहूर है। हालांकि अब इसमें अन्य सभी समुदाय के लोग भी शामिल होने लगे हैं। श्रद्धालु बाबा ज्योतिष नाथ, बाबू कारिख नाथ, माता अपूरा सती व अन्य देवी-देवताओं के स्थान पर पूजा-अर्चना करते हैं। मन्नतें पूरी होने पर अथवा मन्नतें मांगने के लिए श्रद्धालु बाबा को शुद्ध घी से बने प्रसाद अर्पित करते हैं।

चतुर्थी तिथि को दोपहर बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। श्रद्धालु रातभर भजन-कीर्तन करते हैं। वसंत पंचमी की अहले सुबह बगल में करीब आधा किलोमीटर दूर चंवर में स्थित दूधिया पोखरे में स्नान कर बाबा का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करने के बाद अपने घर लौटते हैं। लेकिन इस बार श्रद्धालुओं को मायूस होना पड़ा। मंदिर के पुजारी त्रिभुवन दास ने बताया कि मेले के आयोजन के लिए प्रशासन से मंजूरी लेने का प्रयास किया गया लेकिन मंजूरी नहीं मिलने के कारण दुकानदारों को दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी गई है। इससे श

 

विद्या की देवी सरस्वती की पूजा-अर्चना की तैयारी में जुटे श्रद्धालु

श्रीनारद मीडिया, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार)

वसंतपंचमी के अवसर पर शनिवार को होने वाली मां सरस्वती की पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालु तैयारी में जुटे हुए हैं। प्रशासन द्वारा लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घरों में हीं पूजा करने को कहा गया है। इससे पूजा समितियों द्वारा साधारण ढंग से मां सरस्वती की पूजा करने की तैयारियां की जा रही हैं।

इसे लेकर युवा वर्ग पूरे भक्तिभाव से पूजा की तैयारियों में जुटा हुआ है। प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर, सारीपट्टी, चक्रवृद्धि, सोन्धानी, ब्रह्मस्थान, चोरौली, माघर, मोरा, महम्मदा, सकरी, विमल मोड़ सहित विभिन्न स्थानों पर आकर्षक पंडाल बनाकर मां की प्रतिमा स्थापित की गई है। इसे लेकर शुक्रवार को बाजारों में चहल पहल रही। लोग दुकानों पर खरीददारी करते देखे गए।

यह भी पढ़े

अप्रवासी श्रमिकों को कृषि के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया गया प्रशिक्षण

क्या राहुल गांधी ने राष्ट्र के रूप में भारत को खारिज किया है?

जानिए कब है बसंत पंचमी, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

Leave a Reply

error: Content is protected !!