भगवानपुर हाट की खबरें ः मतदान कर्मियों के बीच चुनाव सामग्री का हुआ वितरण
वितरण व्यवस्था से कर्मियों में खुशी
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सिवान‚ सीवान (बिहार)
नवे चरण में 29 नवंबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को एस एस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज परिसर में चुनाव सामग्री वितरण की व्यवस्था आर ओ सह बी डी ओ डॉ कुंदन द्वारा किया गया था । जहां पूरी वितरण प्रक्रिया हर सुविधाओं से लैस रखा गया था ।जिसके कारण किसी तरह की परेशानी किसी को नहीं देखी गई । चुनाव सामग्री वितरण के लिए सोलह काउंटर बनाए गए थे । इसके अलावा पूछताछ काउंटर की भी व्यवस्था की गई थी ।
सभी चुनाव कर्मियों को सील बंद लिफाफा में राशि के आलावा मत पेटी , सामान्य थैला तथा विशेष थैला , मतदाता सूची , स्केल , कटर , लाह , धागा। पैड , लिफाफा , सुई , सुता , माचिस आदि मुहैया कराया गया । बी डी ओ सह आर ओ डॉ कुंदन ने बताया कि सभी चुनाव कर्मी अपनी पूरी टीम के साथ अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर सभी चुनाव सामग्री के साथ रविवार को प्रस्थान कर जायेंगे ।
महिला मतदान कर्मियों में चुनाव कराने को ले दिखा उत्साह
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सिवान‚ सीवान (बिहार)
आधी आबादी को चरितार्थ करते हुए चुनाव कार्य में तैनात की गई महिला चुनाव कर्मियों में जैसे
ही मत पेटी के आलावा चुनाव सामग्री उनके टेबल पर उपलब्ध कराया गया । वह चुनाव जैसे महत्तवपूर्ण कार्य करने के लिए काफी उत्साहित दिखी । शिक्षा अर्चना कुमारी , नीलम कुमारी , रुपा कुमारी , गीता कुमारी ने बताया कि उन्हें चुनाव कार्य में चुनाव जैसे महत्तवपूर्ण कार्य करने का अवसर मिला है । जिससे वह काफी उत्साहित है । उन्होंने कहा वह अपने कर्तव्य का सही ढंग से पालन करेगी । अपने बूथ के लिए अपने सहयोगी चुनाव कर्मियों के साथ मत पेटी के साथ प्रस्थान करने के लिए मत पेटी को ले खड़ी गीता कुमारी ने बताया कि सरकार महिलाओं पर चुनाव कार्य की जिम्मेवारी सौंप ।महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है ।
यह भी पढ़े
विधायिका कानून का आकलन नहीं करती,जिससे बड़े मुद्दों का होता है जन्म : सीजेआइ रमना.
कोविड-19 टीकाकरण रफ्तार में तेजी के लिए जिले में चलाया गया टीकाकरण महाअभियान
छेड़खानी का विरोध करने पर महिला के पति को दबंगो ने जबकर पीटा