भगवानपुर हाट की खबरें : ई किसान भवन में गरमा फसल बीज का वितरण शुरू
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड परिसर स्थित ई किसान भवन में खाद एवं पोषण सुरक्षा एवं राज्य योजना अंतर्गत गरमा फसल के तहत मूंग एवं उड़द बीज का वितरण शनिवार से शुरू किया गया।प्रखंड कृषि पदाधिकारी बिरेंद्र कुमार मांझी ने बताया की बीज वितरण का जिमेवारी महाराजगंज के एक लाइसेंसी दुकानदार को मिला है।
जो ई किसान भवन भगवानपुर में काउंटर लगाकर सरकारी मूल्य पर पंजीकृत किसानों को दिया जा रहा है।उन्होंने बताया की मूंग का बीज प्रति किसान आठ किलो देना है जो प्रति किलो 45 रूपये के दर से है।वही 13 सौ किलो ग्राम बीज वितरण का लक्ष्य है।
वही उड़द का बीज प्रति किसान चार किलो बीज 28 रूपये प्रति किलो के दर से किसान को देना है। उड़द का बीज प्रखंड के बीस पंचायतों के लिए 150 किलो ग्राम विभाग के द्वारा उपलब्ध कराया गया है।उन्होंने बताया की किसान अपना ई किसान रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ई किसान भवन के काउंटर से बीज ले सकते है। इस अवसर पर किसान सलाहकार अब्दुल कादिर, धनजाय सिंह,कमलकीशोर सिंह के अलावे मुन्ना चौधरी उपस्थित थे।
पुलिस छापेमारी में शराब बरामद,तस्कर फरार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के माघर गांव स्थित एक अर्धनिर्मित मकान से पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर शराब बरामद किया।थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर रवि कुमार के नेतृत्व में माघर निवासी सुभाष कुमार उर्फ लोली के घर छापेमारी कर 180 एम एल का दस पीस 8 पीएम फ्रूटी तथा बीस लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद किया।शराब तस्कर छापेमारी की भनक लगते ही फरार हो गया।पुलिस ने तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।
यह भी पढ़े
निबंधन कार्यालय के स्थानांतरण के विरोध में जिप सदस्य देंगे एक दिवसीय धरना, अवर निबंधक को दिया ज्ञापन
रघुनाथपुर : मेडिकल स्टूडेंट्स एजुकेशनल विजिट में रेफ़रल अस्पताल आए
रघुनाथपुर : शिवमन्दिर तालाब के सभी अतिक्रमणकारियो को अंचल ने थमाया नोटिस
सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर ने सदर थानाध्यक्ष के खिलाफ न्यायालय में दर्ज कराया परिवाद
एसएसबी जवान ने डीएम कार्यालय पर किया आत्मदाह का प्रयास, वजह हैरान करने वाली