भगवानपुर हाट की खबरें :   महमदा एवं बिलासपुर पंचायत में होगी आज होगाा डीएम का जन संवाद कार्यक्रम

भगवानपुर हाट की खबरें :   महमदा एवं बिलासपुर पंचायत में होगी आज होगाा डीएम का जन संवाद कार्यक्रम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

बुधवार को जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के होने वाली जन संवाद कार्यक्रम को ले स्थानीय प्रशासन तैयारी पूरी कर ली है । इसके सफलता के लिए प्रशासनिक स्तर एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रचार प्रसार की जा रहा है । महमदा एवं बिलासपुर पंचायत सरकार भवन परिसर को जन संवाद कार्यक्रम के लिए पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है । बीडीओ डॉ कुंदन ने महमदा पंचायत भवन एवं बिलासपुर पंचायत सरकार भवन का मंगलवार को तैयारी का जायजा लिया एवं कुछ आवश्यक निर्देश भी दिए ।

बीडीओ ने बताया कि जन संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी के अलावा अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे । उन्होंने बताया कि महमदा में दिन के 10.30 बजे से एवं बिलासपुर में 1.30 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले जनता को सम्मान पूर्वक बैठने , पेय जल की ब्यवस्था है । उन्होंने बताया कि दोनों पंचायतो में स्वास्थ्य विभाग , जीविका , प्रधानमंत्री आवास योजना , आंगनबाड़ी , स्वच्छ भारत योजना , मनरेगा का अलग अलग स्टॉल लगाया जाएगा ।

जिलाधिकारी के जन संवाद कार्यक्रम को ले जनता में काफी उत्सुकता है । जन वितरण प्रणाली , बाल विकास परियोजना , कृषि विभाग , एफसीआई गोदाम , प्रधान मंत्री आवास योजना , सात निश्चय योजना आदि से सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी इस बात को ले भयभीत दिखने लगे है कि कोई जिलाधिकार से शिकायत नही कर दे ।

 

प्रखंड के एक विद्यालय को छोड़ किसी भी विद्यालय में आई सी टी की नही है सुविधा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

प्रखंड के एक मात्र मध्य विद्यालय ब्रह्मस्थान को छोड़ किसी भी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को नहीं मिल रहा आई सी टी सुविधा का ज्ञान ।अपने स्थापना के 19 वर्ष बाद भी प्रखंड के सभी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आई सी टी सुविधा से वंचित है । ज्ञात हो कि वर्ष 2004 में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी शिक्षण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केंद्र प्रायोजित योजना लाई गई थी ।

जिसका उद्देश्य छात्रों में आई सी टी कौशल विकसित करना था लेकिन यह योजना भगवानपुर हाट प्रखंड के एक विद्यालय को छोड़ अन्य सभी विद्यालयों में टांय टांय फीस है । इस सम्बंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रवण कुमार ने बताया की प्रखंड के सभी मध्य एवं उच्च,तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आई सी टी की सुविधा उपलब्ध कराना है जो एक मात्र मध्य विद्यालय ब्रह्मस्थान में यह सुविधा छात्रों को मिल रही है । जहां आई सी टी लैब के साथ शिक्षक भी उपलब्ध है ।

ज्ञात हो कि प्रखंड में मध्य विद्यालय की संख्या 66है , जबकि उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक कि संख्या 21है । उन्होंने बताया कि उच्च विद्यालय चकिया चतुर्वेदी एवं एस एस उच्च विद्यालय भगवानपुर हाट में शिक्षक हैं परंतु आई सी टी के उपकरण एवं लैब नहीं है । प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया की कुछ विद्यालयों के लिए आई सी टी की सुविधा हेतु टेंडर हो गया है परंतु वे अभी कार्य नहीं कर पाए है ।

यह भी पढ़े

एग्रिग्रेसन इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ नेटवर्क के क्षेत्र में सारण होगा अव्वल,जिससे जपान रूस बैंगलोर जैसा युवाओं को मिलेगी हर सुविधा

दरवाजे से पिकअप वैन चोरी, जांच में जुटी पुलिस

रघुनाथपुर : नाले का गंदा पानी सड़क पर बहता देख पत्रकार ने किया लोक शिकायत

गंगा नदी में बालू लदा पलटा नाव,10 से 11 मजदूर थे सवार एक लापता

राष्ट्रीय हिन्दू दल के अध्यक्ष रोशन पाण्डेय ने बेंजामिन नेतन्याहू को पत्र लिखकर लड़ाई में शामिल करने की किया मांग

भाजपा संस्कृति, धर्म पर हमला करती है: राहुल गांधी

पर्यटन उद्योग संबंधित समिति ने तीतिर स्तूप का किया अवलोकन 

लग्जरी कार से ले जा रहे थे 1.10 करोड़ की हेरोइन, पुलिस ने पीछा कर चार तस्करों को पकड़ा

Leave a Reply

error: Content is protected !!