भगवानपुर हाट की खबरें ः वैक्सिनेशन लेने जा रहे बृद्ध सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के राजकीय उच्च पथ 73 पर मघरी मोड़ के पास सोमवार को बाइक से ठोकर लगने से 75 वर्षीय माघर निवासी नारायण पण्डित गम्भीर रूप से घायल हो गए । घायल श्री पण्डित कोरोना का वैक्सीन लेने के लिए घर से मघरी सेंटर पर जा रहे थे । मसरक की ओर से बाइक से मलमलिया की ओर जा रहा चालक नियंत्रण खोने के कारण ठोकर मार दिया । हलाकि बाइक चालक को भी दुर्घटना में चोट आई है जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया । बाइक को चौकीदार की निगरानी में रखा गया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना के बाद बाइक को जब्त कर लिया गया ।स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटना में घायल बृद्ध का पैर टूट गया है ।जिसे परिजन सिवान बेहतर इलाज के लिए ले गए है ।
एस सी एस टी सहित दो मामले में दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
एक वर्ष पूर्व से महाना निवासी बिटू सिंह को एस सी एस टी मामले में पुलिस को तलाश थी ।
बिटू सिंह फरार बताए जाते ही । रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर
उन्हें गिरफ्तार कर लिया । वहीं शराब के एक मामले में साघर सुल्तानपुर के मुन्ना साह को भी
गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार दोनों लोगो को सोमवार को जेल भेज दिया गया ।
दूसरे महा अभियान में टीकाकरण के लिए लोगो में दिखा उत्सुकता
प्रशासन के अपील पर शांति पूर्वक सभी केन्द्रों पर रहा माहौल
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण के लिए सोमवार से दो दिवसीय को चलाए गए महा अभियान के तहत
प्रखंड के चौदह स्थानों पर प्रशासन ने टीकाकरण शुरू कराया इस बार मलमलिया अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण केन्द्र को हटाकर सी एच सी में सेकेंड डोज का केंद्र बनाया है । । बी डी ओ डॉ कुंदन तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि इस बार चौदह केन्द्रों के लिए 420 वायाल टीका उपलब्ध है । जिससे 4200 लोगो
को टीका दिया जाएगा । बीड़ी ओ ने बताया कि सभी केन्द्रों पर टिकाकर्मियो के सहयोग के लिए शिक्षकों तथा सुपरवाइजरो को
सेक्टर पदाधिकारी के रूप में तैनात किया है । चौदह टीकाकरण
केंद्रों का बी डी ओ डॉ कुंदन , सी ओ रणधीर कुमार , थानाध्यक्ष पंकज कुमार , प्रभारी चिकित्सा
पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार लगातार भ्रमण करते रहे । बी डी ओ ने बताया कि दूसरे चरण के
महा अभियान में लक्ष्य शत प्रतिशत हासिल कर लिया गया । उन्होंने कहा कि इस बार सभी केंद्रों
पर माहौल शांति पूर्वक रहा ।
यह भी पढ़े
नमाज के लिए अलग कमरा आवंटित करने के मामले पर भाजपा विधायकों ने कीर्तन कर जताया विरोध.
इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा,अब जीत के लिए चार विकेट की जरूरत.