भगवानपुर हाट की खबरें ः मेंटेनेंस कार्य के लिए मलमलिया ग्रिड में दो घंटा होगा विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
बुधवार 132 केवी मसरक महराजगंज लाइन में पड़ने वाले पेड़ो की कटाई छटाई तथा मलमलिया ग्रिड में मसरक लाइन का मेंटेनेंस कार्य होना है । इसलिए बुधवार को दिन के एक बजे से तीन बजे तक मलमलिया ग्रिड के सभी पावर सब स्टेशन भगवानपुर , सराय पड़ौली , बसंतपुर , लकड़ी नवीगंज , डुमरा , गोरियकोठी में विद्युत आपूर्ति लगभग दो घंटा बाधित रहेगी । यह जानकारी सहायक कार्यपालक अभियंता ग्रिड सब स्टेशन मलमलिया विवेक कुमार सिंह ने दी ।
मारपीट के मामले में नामजद गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
थाना क्षेत्र के माघर गांव के एक मारपीट का नामजद अभियुक्त रवि महतो को सोमवार को पुलिस उसके घर से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार रवि महतो को पुलिस मंगलवार को जेल भेज दिया है ।
बाइक चोरी करते रंगे हांथ पकड़ा गया चोर
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
थाना क्षेत्र के कौड़िया निवासी सुधांशु सिंह के घर पर खड़ी बाइक चोरी करते रविवार के सुबह करीब चार बजे एक चोर को घर वालो के सक्रियता से पकड़ सोमवार के सुबह पुलिस के हवाले कर दिया गया । पकड़ा गया बाइक चोर माघर बाइस कठ्ठा निवासी विवेक दुबे बताया जाता है । बताया जाता है कि कौड़ियां निवासी सुधांशु सिंह के घर के बाहर उनकी बाइक खड़ी थी ।मौका देखा बाइक चोर विवेक दुबे
बाइक गायब चोरी करने के नियत से ले जाने का प्रयास कर रहा था कि गृह स्वामी की नींद गाड़ी की आवाज सुन खुल गई । उन्होंने हल्ला करना शुरू कर दिया । परिजनों तथा पड़ोसियों के सहयोग से चोर को पकड़ लिया गया । बाइक चोर को पुलिस मंगलवार को जेल भेज दिया है । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पकड़ा गया बाइक चोर पूर्व में भी बाइक चोरी में मामले में जेल जा चुका है ।
यह भी पढ़े
रामनगर में महिला नगर कांग्रेश का गठन, रंजना गुप्ता को बनाया गया नगर अध्यक्ष
साइबर ठगों ने लालच देकर लोगों से लूटे 57 करोड़ रुपये.
बेहतर समन्वय स्थापित कर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को बनाएं सफल: डीएम