भगवानपुर हाट की खबरें : बुधवार को भगवानपुर में चार घंटे बिजली बाधित रहेगी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण,भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर विद्युत सब स्टेशन भगवानपुर में बुधवार को 33 केवी लाइन का रखरखाव का कार्य किया जायेगा। विभाग के कनिय अभियंता नदीम हसन ने बताया कि इस कार्य को लेकर भगवानपुर विद्युत सब स्टेशन से बुधवार को प्रातः 11:00 बजे से लेकर सायं 03:00 बजे तक चार घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपना जरूरी काम प्रातः 11:00 बजे से पहले कर लेने को कहा है।
विवाहिता को शादी के नियत से किया अपहरण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण,भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के माघर टोला मोहर राय के एक विवाहिता को उसके मायके के माघ र बाजार से
12 दिन पूर्व अहरण कर लेने की प्राथमिकी सोमवार को दर्ज की गई है । अपहृता के पिता सुभाष सिंह ने थाने में आवेदन देकर सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपीया गां व के
नीरज कुमार सिंह , अमित सिंह , प्रियंका देवी , श्री राम सिंह पर अपहरण का आरोप लगाया है । उन्होंने अपने आवेदन में कहा कि उनकी विवाहिता पुत्री एक शादी समारोह में उनके घर कुछ
दिन पूर्व आई थी । 2 जून की शाम वह कुछ सामान खरीदने माघ र बाजार गई थी । देर रात तक घर वापस नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू किया गया । इसी क्रम में पता कि उसका अपहरण उक्त लोगों द्वारा शादी के नियत से कर लिया गया है ।
भूमि विवाद में हुई मारपीट में दोनों पक्ष नें दर्ज कराई प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण,भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कौड़ियां टोले खैरवा में घर बनाने को ले दो पक्षों में हुई मारपीट में दोनों पक्ष
से आठ लोग घायल हो गए । इस मामले में दोनों पक्षों के कुल 27 लोगो के खिलाफ प्राथमिकी
दर्ज की गई है । घायलों में एक पक्ष के उपेन्द्र राय , शैलेन्द्र राय , चन्द्रमा राय तथा चन्द्रमा राय की पत्नी शामिल है । इस पक्ष के चन्द्रमा राय के आवेदन पर राम बाबू राय , रंजीत राय , मुकेश राय दरोगा राय , राकेश राय सहित नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है । वहीं दूसरे
पक्ष के जवाहर राय की पत्नी लाल मुनि देवी के आवेदन पर उपेन्द्र राय , शैलेन्द्र राय , सिकेंद्र राय , राजेन्द्र राय , श्री भगवान राय सहित 18 लोगो को नामजद किया है । दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर लाठी डंडा फरसा से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है ।
शंकरपुर गांव में युवक के साथ मारपीट कर घायल करने का प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण,भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के बैजनाथ प्रसाद के पुत्र सुशील कुमार ने आवेदन देकर कहा है कि 7 जून को
वह सिकटी यां गां व स्थित खेल मैदान से दौड़ कर घर आ रहा था कि रास्ते में सकरी काली स्थान के पास घात लगाए बैठे मनीष कुमार , आदित्य कुमार , गरिमा भारती , मंजू देवी सहित पांच लोगों द्वारा उसको घेर कर रड़ , डंडा , हाकी से हमला कर घायल कर दिया । मारपीट से बेहोश हो जाने के बाद सभी ने जेब से मोबाइल एवं गले से सोने का चेन लेकर चले गए ।
पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट तीन जख्मी पांच के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण,भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बड़कागांव में सोमवार को पुराने विवाद को के हुई मारपीट में तीन लोग जख्मी
गए । सभी उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में किया गया । घायलों में शशि भूषण
सिंह , पुत्र ब्रजेश कुमार एवं पुत्री प्रीति कुमारी शामिल है । इस मामले में शशि भूषण सिंह
के आवेदन पर सोमवार को छ लोगो क्रमशः भरत प्रसाद , राजेश प्रसाद , संतोष प्रसाद , अंकित
प्रसाद , राहुल प्रसाद एवं लव कुश प्रसाद के खिलाफ घर पर पहुंच कर लाठी डंडा ,तलवार से मारपीट कर जख्मी करने तथा जेब से दो हजार रुपया तथा बेटी प्रीति कुमारी के गले से सोने का चेन छीन लेने का प्राथमिक दर्ज कराई है ।
नाबालिक कन्या को भगा लेने की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण,भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिल के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रामपुर पांडेय टोला के एक नाबालिक कन्या को घर से आगवा कर लेने की
प्राथमिकी सोमवार को दर्ज की गई है । इस मामले में कन्या के पिता आवेदन पर सोमवार को
प्राथमिकी दर्ज की गई । यह घटना 21 जनवरी 2022 के रात की है । इस बीच कन्या के स्वजन
कन्या को खोजबीन करते रहे । जिस दौरान पता चला कि उसकी बेटी को सारण जिले के सहजितपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी बी के सिंह उर्फ ब्रजेश सिंह , रत्नेश सिंह , सूरज सिंह , निरंजन सिंह सहित पांच लोगों को आरोपित किया है । पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है ।
यह भी पढ़े
क्यों करना चाहिए रक्तदान? इससे आपके स्वास्थ्य को क्या-क्या फायदे होंगे.
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट के द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन.
सीवान के रघुनाथपुर में दूध लदी पिकअप वैन ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
विकास और विरासत एक साथ चलें–पीएम मोदी